कमाई के लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इन 2 Stocks को चुना, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल
Stocks to BUY: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार ने न्यू रिकॉर्ड हाई बनाया. निफ्टी 22400 के पार पहुंचा गया है. अनिल सिंघवी ने Hero Moto Future और Aurobindo Pharma Future को कमाई के लिए चुना है.
Stocks to BUY: डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए शेयर बाजार शनिवार को स्पेशली खुला है. निफ्टी ने 22400 के पार न्यू ऑल टाइम हाई बनाया है. आज 2 सेशन में कारोबार होगा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कमाई के लिए 2 स्टॉक्स को चुना है. दोनों फ्यूचर स्टॉक्स हैं. पहला Hero Moto Future और दूसरा Aurobindo Pharma Future को भी चुना है.
Hero Moto Future Share Price
Hero Moto Future को इसलिए खरीदने की सलाह है क्योंकि फरवरी सेल्स के मजबूत आंकड़े आए हैं. फरवरी 2024 में कुल बिक्री सालाना आधार पर 3.94 लाख से बढ़कर 4.68 लाख यूनिट हो गई है. एक्सपोर्ट भी करीब डबल हो गया है. इसके लिए 4595 रुपए का पहला और 4640 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. 4460 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 2, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी Hero Moto Fut में खरीदारी की राय?
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स? देखिए इस वीडियो में... @AnilSinghvi_ #Stockoftheday #StockMarket pic.twitter.com/LLttfygfMD
Aurobindo Pharma Futures Share Price
मार्केट गुरु ने दूसरा स्टॉक Aurobindo Pharma Futures को चुना है. कंपनी के जेनरिक मेडिसिन को USFDA से मंजूरी मिली है. इस दवा को अमेरिकी बाजार में मार्च के महीने में ही लॉन्च किया जाएगा. इस दवा का अमेरिकी बाजार साइज 3700 करोड़ रुपए के करीब है. इसके लिए पहला टारगेट 1044 रुपए और दूसर टारगेट 1055 रुपए का दिया गया है. 1013 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 2, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी Aurobindo Pharma Fut में खरीदारी की राय?
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स? देखिए इस वीडियो में... @AnilSinghvi_ #Stockoftheday #StockMarket pic.twitter.com/uAaX0eWoem
2 सेशन में आज ट्रेडिंग
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बता दें कि आज शेयर बाजार स्पेशल खुला है क्योंकि डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग होनी है.. 2 चरण में टेस्टिंग को पूरा किया जाएगा. प्राइमरी साइट पर पहला ट्रेडिंग सेशन सुबह के 9.15 बजे शुरू होगा और 10 बजे तक ट्रेडिंग की जाएगी. इसके बाद NSE, BSE प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विचओवर करेगा. सुबह के 11.30 बजे दोबारा डिजास्टर रिकवरी साइट पर लाइव ट्रेडिंग होगी जो 12.30 बजे दोपहर में बंद होगी.
10:03 AM IST