अनिल सिंघवी ने आज कमाई के लिए चुने ये 2 Stocks, क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट?
Stocks to BUY: डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए आज बाजार स्पेशली खुला है. अनिल सिंघवी ने आज कमाई के लिए 2 स्टॉक्स का चयन किया है. जानिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: शनिवार को शेयर बाजार डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए खुल रहा है. पहला सेशन सुबह के 9.15 बजे से 10 AM का होगा. दूसरा सेशन 11.30 AM से 12.30 PM के बीच होगा. शुक्रवार को निफ्टी लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ 22466 अंकों पर बंद हुआ. 11 कारोबारी सत्रों की लगातार गिरावट के बाद FII ने कैश मार्केट में शुक्रवार को 1616 करोड़ की खरीदारी की है. बता दें कि सोमवार को बाजार बंद रहेगा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज कमाई के लिए 2 स्टॉक्स का चयन किया है.
Balkrishna Industries Futures Share Price Target
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने पहला स्टॉक Balkrishna Industries Futures को चुना है. इसके लिए 2640 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. पहला टारगेट 2695 रुपए, दूसरा 2725 रुपए और तीसरा 2750 रुपए का है. रबर बनाने वाली कंपनी ने Q4 में दमदार प्रदर्शन किया है. मार्जिन्स 5% बढ़कर 25% पर पहुंच गया है. पिछले 3 महीनों में यह शेयर 13% भाग चुका है.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 18, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी Balkrishna Ind & Zydus Life में खरीदारी की राय...
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में...
#Stockoftheday #StockMarketindia @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/JIeLht9mRb
Zydus Life Futures Share Price Target
अनिल सिंघवी की दूसरी पसंद Zydus Life Futures है. इसके लिए 1040 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. पहला टारगेट 1070 रुपए, दूसरा 1085 रुपए और तीसरा 1100 रुपए का दिया गया है. Q4 में कंपनी ने हर लिहाज से अच्छा रिजल्ट जारी किया है. मार्केट शेयर में बढ़ोतरी हुई है जो पॉजिटिव संकेत है. पिछले 3 महीनों में यह शेयर 17% भाग चुका है.
09:43 AM IST