अगली नवरात्रि तक के लिए खरीदें यह Smallcap Stock, जानें एक्सपर्ट का "नवरात्रि Pick"
Navratri Pick के तौर पर एक्सपर्ट विकास सेठी ने Ador Welding के शेयर में खरीद की सलाह दी है. जानिए अगली नवरात्रि के लिहाज से क्या टारगेट दिया गया है.
Ador Welding Share Price Target.
Ador Welding Share Price Target.
शेयर बाजार में इस समय निश्चित दिशा का अभाव दिख रहा है. निफ्टी तेजी के साथ 24900 के ऊपर कारोबार जरूर कर रहा है लेकिन कई सारे निगेटिव फैक्टर्स बाजार पर हावी हैं. नवरात्रि का सीजन चल रहा है और इस समय इन्वेस्टमेंट के लिहाज से किसी स्टॉक में खरीदना शुभ रहेगा. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने अगली नवरात्रि तक के लिए Ador Welding में खरीद की सलाह दी है.
Ador Welding Share Price Target
Ador Welding का शेयर इस समय साढ़े चार फीसदी की तेजी के साथ 1360 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. अगली नवरात्रि तक का टारगेट 1600 रुपए का दिया गया है. इस स्टॉक ने 4 जनवरी 2024 को 1770 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. 52 वीक्स लो 1088 रुपए का है. पिछले 3 महीने में इस स्टॉक ने 3 फीसदी, छह महीने में 5 फीसदी और इस साल अब तक 10 फीसदी का करेक्शन आया है.
💸#NavratriOnZee : नवरात्रि में दमदार रिटर्न वाले #Stocks
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 8, 2024
"नवरात्रि Pick" में विकास सेठी से जानिए इस नवरात्रि क्यों दी Ador Welding में खरीदारी की राय, और क्या रखें टार्गेट्स?@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #StocksToBuy #investments #Navratri2024 #AdorWelding… pic.twitter.com/f6xIPNxXPs
Ador Welding के बारे में
Ador Welding देश की लीडिंग वेल्डिंग प्रोडक्ट्स सॉल्यूशन प्रोवाइडर है जो कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट एंड सर्विस भी देती है. यह कंपनी ऑयल एंड गैस, पेट्रोकेमिकल्स, रिफाइनरी, ऑटोमोबाइल्स, रेलवे समेत कई सेक्टर को कैटर करती है. डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजबूत है और 15 से अधिक देशों में इसका प्रजेंस है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:24 PM IST