तगड़े रिटर्न वाले 4 शेयर! एक्सिस सिक्योरिटीज ने पसंद किए ये स्टॉक्स, पोर्टफोलियो में मचाएंगे धमाल
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक निफ्टी 18100 से 17000 के दायरे में ट्रे़ड कर सकता है. वहीं निफ्टी बैंक इंडेक्स के लिए सपोर्ट 40300 से 39900 है, जबकि रजिस्टेंस 41400 से 41700 का है. साथ ही चुनिंदा शेयरों पर खरीदारी की भी राय दी है, जो 3 से 4 हफ्ते में 20 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं.
विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बावजूद शेयर बाजार में लंबे समय से मजबूती देखने को मिली. बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स अहम स्तरों के पार ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि, लगातार 7 दिनों की तेजी के बाद मंगलवार को हल्की कमजोरी दर्ज की गई. घरेलू ब्रोकरेज हाउस और रिसर्च फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि बाजार में अगले हफ्ते भी मजबूती रह सकती है.
बाजार में बरकरार रहेगी मजबूती
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक निफ्टी 18100 से 17000 के दायरे में ट्रे़ड कर सकता है. वहीं निफ्टी बैंक इंडेक्स के लिए सपोर्ट 40300 से 39900 है, जबकि रजिस्टेंस 41400 से 41700 का है. साथ ही चुनिंदा शेयरों पर खरीदारी की भी राय दी है, जो 3 से 4 हफ्ते में 20 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं.
ब्रोकरेज हाउस के दमदार टेक्निकल कॉल्स
- एक्सिस सिक्योरिटीज ने IT सेक्टर में HCL TECH पर खरीदारी की राय दी है. इसके लिए शेयर को 1015 रुपए से 995 रुपए के दायरे में खरीदारी करनी चाहिए. इसके लिए स्टॉप लॉस 960 रुपए का रखें. हफ्तेभर में निवेशकों को प्रति शेयर 8 से 12 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.
- बैंकिंग सेक्टर में कैनरा बैंक (CANARA BANK) पर खरीदारी की राय है. शेयर को 260 से 255 रुपए के दायरे में खरीदारी की सलाह है. निवेशकों15 से 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. इसके लिए 3 से 4 हफ्ते का इंतजार करना पड़ सकता है. कैनरा बैंक के शेयर ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 22 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
- ब्रोकरेज हाउसेज के मुताबिक Camlin Fine Sciences का शेयर 20, 50, 100 और 200 SMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है. जो शेयर के पॉजिटिव ट्रेंड और बुलिश सेंटीमेंट को दर्शाता है. इसलिए शेयर को 136 से 133 रुपए के रेंज में खरीदना चाहिए. साथ ही स्टॉप लॉस 124 रुपए का रखें. हफ्तेभर में शेयर 15 से 20 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है.
- FINOLEX CABLES पर खरीदारी की राय है. शेयर के लिए खरीदारी की रेंज 490 से 482 रुपए है. साथ ही इसके लिए स्टॉप लॉस 460 रुपए का रखें. शेयर 11 से 15 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. यानी शेयर का भाव 538 से 558 रुपए के स्तर तक पहुंच सकता है. इसके लिए निवेशकों को 3 से 4 हफ्ते तक का इंतजार करना होगा.
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Thu, Oct 27, 2022
11:57 AM IST
11:57 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़