₹200 का यह शेयर अभी खरीदेंगे तो मिल सकता है 20% रिटर्न, प्रॉफिट में आया 77 फीसदी का बड़ा उछाल
Jyothy Labs Q3 Results: दिसंबर तिमाही में FMCG सेक्टर की कंपनी ज्योति लैब्स का रिजल्ट शानदार रहा. नेट प्रॉफिट 75.36 फीसदी उछाल के साथ 67.39 करोड़ रहा. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इसमें खरीद की सलाह दी है. वर्तमान स्तर से शेयर में करीब 20 फीसदी की तेजी की उम्मीद है.
FMCG कंपनी ज्योति लैब्स (Jyothy Labs) ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंसोलिडेटेड नेट सेल्स सालाना आधार पर 13.66 फीसदी उछाल के साथ 612.67 करोड़ रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 539 करोड़ रहा था. नेट प्रॉफिट 75.36 फीसदी उछाल के साथ 67.39 करोड़ रहा. दिसंबर 2021 तिमाही में यह 38.43 करोड़ रहा था. EBITDA 99.62 करोड़ रहा. इसमें सालाना आधार पर 53.76 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. अर्निंग पर शेयर 1.05 रुपए से बढ़कर इस तिमाही में 1.84 रुपए हो गया.
Jyothy Labs Target Price
दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इस स्टॉक (Jyothy Labs Share Price) में खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 240 रुपए पर बरकरार रखा गया है. यह शेयर 25 जनवरी को 203 रुपए पर बंद हुआ. टारगेट प्राइस (Jyothy Labs target price) करीब 20 फीसदी ज्यादा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 218 रुपए और न्यूनतम स्त 130 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 7500 करोड़ है. एक साल में इस शेयर में 50 फीसदी की तेजी आई है.
Jyothy Labs ने बाजार के अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया
Jyothy Labs ने बाजार और ब्रोकरेज के अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है. ग्रॉस मार्जिन 146 बेसिस प्वाइंट्स उछाल के साथ 43.1 फीसदी रहा, जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 2.42 फीसदी उछाल केसाथ 13.8 फीसदी रहा. कंपनी का मानना है कि अगले 1-2 साल में कंपनी का ऑपरेशनल प्रॉफिट मार्जन बढ़कर 15-16 फीसदी तक पहुंच जाएगा.
Jyothy Labs के मार्जिन में शानदार उछाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अपने टारगेट को लेकर ब्रोकरेज ने कहा कि दिसंबर तिमाही में कंपनी (Jyothy Labs Results) का फैब्रिक केयर, डिश-वॉशिंग और पर्सनल केयर कैटिगरी में ग्रोथ सालाना आधार पर 26 फीसदी, 10 फीसदी और 10 फीसदी रहा. ग्रॉस मार्जिन और ऑपरेटिंग मार्जिन में सालाना आधार पर 146bps और 242 bps की बढ़ोतरी दर्ज की गई. तिमाही आधार पर इसमें 259 बेसिस प्वाइंट्स और 157 बेसिंस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी है. कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले समय में मार्जिन में और सुधार आएगा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:22 AM IST