₹50 से कम के इस PSU बैंक शेयर में होगी बढ़िया कमाई, ब्रोकरेज बुलिश; 1 साल में दिया 23% रिटर्न
Stocks to Buy: घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने यूनियन बैंक शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. 50 रुपये से कम कीमत का यह शेयर बीते एक साल में 23 फीसदी से ज्यादा रिटर्न निवेशकों को दे चुका है.
Stocks to Buy: बाजारों के लिहाज से ग्लोबल सेटीमेंट अच्छे नहीं हैं. अमेरिकी बाजारों में लगातार छठे दिन गिरावट आई. मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच लगातार छठे दिन डाओ जोंस में गिरावट रही. S&P 500 भी गिरकर बंद हुआ. घरेलू स्तर पर देखें, तो मंगलवार को लगातार पांचवे ट्रेडिंग सेशन गिरावट देखने को मिली. मेटल, बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स में तगड़ी बिकवाली देखने को मिली थी. मार्केट के इस उतार-चढ़ाव में कुछ शेयर अपने फंडामेंटल्स के चलते आकर्षक नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक स्टॉक PSU बैंक शेयर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India Ltd) है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने यूनियन बैंक शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. 50 रुपये से कम कीमत का यह शेयर बीते एक साल में 23 फीसदी से ज्यादा रिटर्न निवेशकों को दे चुका है.
Union Bank of India: 50 रुपये टारगेट
मोतीलाल ओसवाल ने पीएसयू बैंक स्टॉक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर 50 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ Buy की रेटिंग बनाए रखी है. 27 सितंबर 2022 को शेयर 43 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से निवेशकों को आगे करीब 16 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में यह शेयर करीब 23 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. हालांकि, इस साल अब तक शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न रहा है. यूनियन बैंक का शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 22 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. स्टॉक ने NSE पर 9 नवंबर 2021 को 54.80 रुपये का हाई बनाया था.
ब्रोकरेज क्यों लगा रहा है दांव?
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि बैंक के एसेट क्वालिटी में सुधार सही ट्रैक पर है. एसेट क्वालिटी पर बैंक के थिमेटिक इन्वेस्ट डे पर टॉप मैनेजमेंट के आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज स्टॉक पर पॉजिटिव है. टॉप मैनेजमेंट ने FY23 तक GNPA/NNPA रेश्यो घटाकर 9%/2.9% से नीचे लाने का टारगेट रखा है. मैनेजमेंट का फोकस अंडरराइटिंग स्टैंडर्ड को बेहतर करने, दबाव वाली संपत्तियों का तेजी और समय से रिजॉल्यूशन, SMA बुक की बेहतर मॉनिटरिंग और रिकवरीज को बढ़ाने पर है. बैंक ने अपने लोन पोर्टफोलियो को डेडिकेटेड वर्टिकल्स में शिफ्ट किया है. बैंक ने 250 रिटेल लोन प्वाइंट, 125 MSME लोन प्वाइंट, मिड कॉरपोरेट ब्रांचेज और 13 बड़े कॉरपोरेट ब्रांचेज खासकर लोन सेगमेंट के लिए खोले हैं.
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ने 3800 करोड़ की रिकवरी की है और वित्त वर्ष 2023 तक कुल 15000 करोड़ की रिकवरी हासिल करने का टारगेट रखा है. मैनेजमेंट का दबाव वाली संपत्तियों के प्रबंधन को पूरी तरह डिजिटाइज करने की तैयारी में है और FY23 से पेपरवर्क लगभग खत्म कर देगा. स्टील, इंफ्रा और पावर में एनपीए रिजॉल्यूशन को लेकर बेहतर मांग है. अगली कुछ तिमाहियों में रिजॉल्यूशन दिखाई दे सकता है. पावर एंड स्टील सेगमेंट में मूलधन पर रिकवरी रेट 40-50 फीसदी है. ऐसे में स्टॉक का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है.
(डिस्कलेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)