2-3 दिन में ₹105 का लेवल टच करेगा ये शेयर, ब्रोकरेज बुलिश; 2 हफ्ते में 20% भागा
Technical Stocks Pick: मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने एयरपोर्ट और एयरपोर्ट सर्विसेज देने वाली कंपनी जीएमआर इंफ्रा (GMR Infra) को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने GMR Infra में 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
Technical Stocks Pick: शेयर बाजार में बुधवार (19 जून) को बाजार की नए रिकॉर्ड पर शुरुआत हुई. हालांकि बाद में मुनाफावसूली भी हावी हुई. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने एयरपोर्ट और एयरपोर्ट सर्विसेज देने वाली कंपनी जीएमआर इंफ्रा (GMR Infra) को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने GMR Infra में 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार (19 जून) को बाजार फिर से रिकॉर्ड तेजी के साथ खुले. निफ्टी पहली बार 23,600 के पार खुला. ये अपने ऑल टाइम हाई 23,630 पर गया था. सेंसेक्स भी नए रिकॉर्ड हाई पर खुला और पहली बार 77,500 के पार खुला. बैंकिंग और फर्टिलाइजर स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली. हालांकि, पहले घंटे के बाद बाजार में तेज गिरावट दर्ज होने लगी.
GMR Infra: 2-3 दिन में होगी अच्छी कमाई
ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने GMR Infra को 2-3 दिन के लिए टेक्निकल पिक बनाया है. इसके लिए टारगेट 105 रुपये रखा है. 18 जून 2024 को शेयर का भाव 98 रुपये पर था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 7-8 फीसदी उछल सकता है.
GMR Infra: 2 हफ्ते में 20% उछला शेयर
GMR Infra में बुधवार को तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ. स्टॉक ने बीते एक साल में अच्छा रिटर्न दिया है. बीते एक साल में शेयर करीब 130 फीसदी से ज्यादा रहा है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 30 फीसदी रहा है. वहीं, 1 हफ्ते में शेयर 9% और 2 हफ्ते में 20 फीसदी उछल चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 98.79 और लो 41.29 है. कंपनी का मार्केट कैप 59,091 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)