गिरावट वाले बाजार में ये IT Stock 2-3 दिन में कराएगा अच्छी कमाई, ब्रोकरेज ने दिया BUY का टारगेट
Stocks to Buy: मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टेक शेयर HCL Tech को शॉर्ट टर्म टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने इस फार्मा शेयर में 2-3 दिन के नजरिए से BUY की सलाह दी है.
Stocks to Buy
Stocks to Buy
Stocks to Buy: शेयर बाजार में शुक्रवार (15 मार्च) को तेज बिकवाली के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने टेक शेयर HCL Tech को शॉर्ट टर्म टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने इस फार्मा शेयर में 2-3 दिन के नजरिए से BUY की सलाह दी है. यह स्टॉक इस साल अब तक 12 फीसदी उछल चुका है. HCL Tech में आज शुरुआती सेशन में गिरावट है.
शेयर बाजार शुक्रवार को कमजोर खुला. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुले. बाजार पर कमजोर ग्लोबल संकेतों के साथ म्यूचुअल फंड स्ट्रेस टेस्ट का भी असर है. बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली IT, फार्मा, ऑटो सेक्टर में है. जबकि मीडिया, सरकारी बैंकिंग, मेटल और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी हो रही. इससे पहले, गुरुवार को सेंसेक्स 335 अंक चढ़कर 73,097 पर बंद हुआ था.
HCL Tech: 2-3 दिन में बनेगा मुनाफा
मोतीलाल ओसवाल ने HCL Tech को 2-3 दिन के लिए एक बार फिर टेक्निकल पिक्स में शामिल किया है. टारगेट 1760 रुपये रखा है. 14 मार्च 2024 को शेयर का भाव 1679 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह शेयर में 4-5 फीसदी अपसाइड देखने को मिल सकता है. स्टॉक का 52 वीक का हाई 1,696.50 और लो 1,016.45 है.
HCL Techshare Price History
TRENDING NOW
रेलवे के लिए 'कवच' बनाने वाली इन कंपनियों को लेकर आई अच्छी खबर, निवेशकों को दे चुकी हैं मल्टीबैगर रिटर्न
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
इंट्राडे में बनेगा मोटा पैसा! तुरंत इन शेयरों में कर लें खरीदारी, नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
होंडा ने लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, नाम हैं ACTIVA e: और QC1, जानिए क्या हैं फीचर्स और कब आएंगे बाजार में
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
SIP छोड़ो रेकरिंग डिपॉजिट (RD) है कमाई का सुपरहिट इन्वेस्टमेंट! MRni फॉर्मूला बताएगा कितना मिलेगा रिटर्न
Crorepati Stock में लगा अपर सर्किट, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर; शेयर ने 5 साल में ₹1 लाख के बना दिए ₹6 करोड़
HCL Tech के शेयर की परफॉर्मेंस बीते एक साल में जबरदस्त रही है. बीते एक साल में स्टॉक 54 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. जबकि बीते 6 महीने में टेक शेयर ने निवेशकों को 27 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्टॉक ने 3 महीने में 11 फीसदी और इस साल अबतक 12 फीसदी की तेजी दिखाई है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 4.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:36 AM IST