शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने चुने ये 2 स्टॉक्स, नए साल पर होगी मुनाफे की बारिश- नोट कर लें TGT
Stocks to Buy: सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से Maithan Alloys और Greaves Cotton पर खरीदारी की राय दी है. ये शेयर शॉर्ट टर्म में मोटी कमाई करा सकते हैं.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन सुस्ती दर्ज की गई. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दायरे में कारोबार कर रहे हैं. ऐसे में बाजार में एक्सपर्ट ने 2 दमदार क्वालिटी वाले स्टॉक्स सुझाए हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से Maithan Alloys और Greaves Cotton पर खरीदारी की राय दी है. ये शेयर शॉर्ट टर्म में मोटी कमाई करा सकते हैं. क्योंकि इन शेयरों के फंडामेंटल काफी दमदार हैं.
दमदार क्वालिटी वाले शेयर पर BUY की रेटिंग
विकास सेठी ने Greaves Cotton पर खरीदारी की राय दी है. शेयर फिलहाल 136-137 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. यह भारत की दिग्गज डीजल और CNG इंजन बनाने वाली कंपनी है. इनके अलावा फार्म इक्विपमेंट, पावर सेक्टर, माइनिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर के लिए भी इंजन बनाती है. कंपनी में हाल ही में काफी बड़ा बदलाव हुआ है. कंपनी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फोकस कर रही है.
📊⚡️सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 29, 2022
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में #MaithanAlloys और #GreavesCotton को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/43PTADMKiI@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #StockMarket pic.twitter.com/x4AICTsuCY
EV सेगमेंट पर बढ़ा कंपनी का फोकस
इलेक्ट्रिक व्हीकल में पहुंच बढ़ाने के लिए Greaves Cotton ने हाल ही में एंपीयर व्हीकल का अधिग्रहण किया है. इसके अलावा 2-3 कंपनियों का भी अधिग्रहण किया है. फिलहाल कंपनी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर के लिए भी फोकस कर रही है. साथ ही सरकार की भी नजर इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर ज्यादा बढ़ी है.
हाई काफी टूट चुका है शेयर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Greaves Cotton का शेयर अपने हाल की हाई से काफी टूट चुका है. सितंबर तिमाही भी काफी दमदार रही है. इस दौरान कंपनी की आय सालाना आधार पर 87% बढ़ी है. PAT भी 33 करोड़ रुपए का रहा. जो पिछले साल की समान तिमाही में 23 करोड़ रुपए के नुकसान में थी. कंपनी में प्रोमोटर्स की करीब 55% हिस्सेदारी है. FIIs और DIIs भी कंपनी पर बुलिश हैं, जिनकी करीब 12% स्टेक है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 150 रुपए का टारगेट और 130 रुपए का स्टॉप लॉस है.
मेटल सेक्टर से जुड़ी कंपनी पर बुलिश
विकास सेठी ने दूसरा शेयर मेटल सेक्टर से जुड़ी कंपनी Maithan Alloys को चुना है. शेयर फिलहाल 954 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. यह भारत की सबसे बड़ी मैग्नीज एलॉयज बनाने और एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी है. कंपनी 35 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दमदार हैं शेयर के फंडामेंटल
इस समय पूरा मेटल सेक्टर काफी फोकस में है. ऐसे में Maithan Alloys पर खरीदारी की राय है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन करीब 36% है. रिटर्न ऑन इक्विटी 35% और RoA 45% है. हाल ही में सरकार ने स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी घटा दी है. स्पेशल स्टील पर PLI स्कीम भी है. इन सब का फायदा कंपनी को मिलने वाला है.
शेयर पर 1075 रुपए का टारगेट
खबर है कि चीन में टैरिफ को लेकर 1 जनवरी से बदलाव देखने को मिल सकता है. ऐसे में सभी मेटल स्टॉक्स पर इसका असर देखने को मिल रहा है. Maithan Alloys पर शॉर्ट टर्म के लिए 1075 रुपए का और स्टॉप लॉस 960 रुपए का है.
03:56 PM IST