Stocks to Buy: इस दमदार स्टॉक में लगाएं पैसे, 6-9 महीने में मिलेगा मोटा मुनाफा, एक्सपर्ट को भी पसंद
Stocks to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आप शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने के लिए अच्छे और सॉलिड फंडामेंटल शेयर की तलाश कर रहे हैं तो इस शेयर में दांव लगा सकते हैं.
Stocks to Buy: ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेतों से गुरुवार को शेयर बाजार में मजबूती के साथ शुरुआत हो रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक मजबूत हुआ जबकि निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा चढ़ा. ऐसे में शेयर बाजार में निवेशकों को क्या स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए, इस पर मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आप शेयर बाजार (Share Market) में पैसा लगाने के लिए अच्छे और सॉलिड फंडामेंटल शेयर की तलाश कर रहे हैं तो इस शेयर में दांव लगा सकते हैं.
संदीप जैन के पसंदीदा शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए लुब्रिकेंट्स इंडस्ट्री के सविता ऑयल टेक्नोलॉजीज (Savita Oil Technologies) को चुना है. उन्होंने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. यह महाराष्ट्र की कंपनी है. एक्सपर्ट का कहना है कि यह बेहतरी क्वालिटी स्टॉक है. जैन सा'ब के GEMS ...में यह तीसरी बार आया है. जैन मानना है कि इस शेयर में निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Savita Oil
- CMP- 309 रुपये
- Target- 340/360 रुपये
- अवधि- 6-9 महीने
Savita Oil साल 1961 से कार्यरत है. कंपनी ने बेहतरीन ग्रोथ दिया है. सविता ऑयल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एक भारतीय ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियस लुब्रिकेंट्स और पेट्रोलियम स्पेशियलिटी ऑयल उत्पादन कंपनी है.
✨💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 27, 2022
आज Savita Oil को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS | @AnilSinghvi_ | #StockMarket #StocksToBuy pic.twitter.com/kmtotnC6z8
कैसे हैं Savita Oil के फंडामेंटल?
एक्सपर्ट का कहना है कि ट्रांसफर्मर ऑयल औऱ व्हाइट ऑयल्स सेगमेंट में इसका 35% मार्केट शेयर है. पेराफिन एफएमसीजी में भी यूज होते हैं. HUL, Dabur India जैसी कंपनियां इस्तेमाल करती हैं. कंपनी का शेयर स्प्लिट भी हुआ है. कंपनी ने FY21 में बायबैक भी किया था. 1400 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बायबैक किया था. इसके बाद 2 रुपये के फेस वैल्यू पर शेयर स्प्लिट हुआ.
कंपनी का मार्केट कैप 2,144 करोड़ रुपये है. कंपनी जीरो डेट है. पिछले पांच वर्षों में सेल्स 15 फीसदी रहा. जून 2022 में 88 करोड़ रुपए का PAT था, जबकि जून 2021 में 78 करोड़ रुपये का PAT था. Savita Oil पर FIIs और DIIs का भी भरोसा है. कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 8 फीसदी है.
11:47 AM IST