Experts Stocks: शॉर्ट टर्म में कमाएं बंपर मुनाफा! एक्सपर्ट ने चुने अच्छे फंडामेंटल्स वाले स्टॉक्स, जानिए क्या है TGT
MyKalyan नाम से कस्टमर सर्विस आउटलेट है. देशभर में खासकर दक्षिण भारत में कंपनी काफी पॉप्युलर है. अब कंपनी का फोकस नॉर्थ इंडिया में मजबूत पकड़ पर है. फ्रेंचाइजी मॉडल भी लॉन्च किया है.
शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन तेजी है. निफ्टी 150 अंकों की मजबूती के साथ 17500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स में भी करीब 500 अंकों का उछाल है. बाजार में चौतरफा तेजी है, जिसमें सरकारी बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी है. ऐसे बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने दो शेयरों पर खरीदारी की राय दी है, जो शॉर्ट टर्म में देंगे बंपर मुनाफा.
ज्वैलरी सेक्टर में कल्याण ज्वैलर्स पसंद
विकास सेठी ने कैश मार्केट से कल्याण ज्वैलर्स (kalyan jewellers) पर खरीदारी की राय दी है. यह कंपनी देश की दिग्गज ज्वैलरी रिटेलर है, जिसका ऑर्गनाइज्ड ज्वैलरी मार्केट में 6 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी की मौजूदगी 21 राज्यों में है, जहां इसके 121 शोरूम हैं. साथ ही 5 मिडिल ईस्ट देशों में भी कंपनी की 30 शोरूम हैं. यहां से कंपनी की कुल 14 फीसदी आय आती है.
📊⚡️सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 18, 2022
जानिए विकास सेठी ने आज #KalyanJewellers और #BajajFinance को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #StocksInFocus | #StocksToBuy pic.twitter.com/AnlrhcaLSB
कंपनी का फोकस नॉर्थ इंडिया पर है
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
MyKalyan नाम से कस्टमर सर्विस आउटलेट है. देशभर में खासकर दक्षिण भारत में कंपनी काफी पॉप्युलर है. अब कंपनी का फोकस नॉर्थ इंडिया में मजबूत पकड़ पर है. फ्रेंचाइजी मॉडल भी लॉन्च किया है. कंपनी ने दिवाली से पहले 10 नए स्टोर्स खोले हैं. इस बार दिवाली में ज्वैलरी डिमांड भी काफी है. वेडिंग सीजन भी काफी स्ट्रॉन्ग है.
कल्याण ज्वैलर्स पर 120 रुपए का टारगेट
कल्याण ज्वैलर्स के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है. जून तिमाही में कंसो मुनाफा 108 करोड़ रुपए रहा था. पिछले तीन साल में PAT का CARG 118 फीसदी है. FIIs और DIIs भी शेयर पर बुलिश है. शेयर सेगमेंट की अन्य कंपनियों के मुकाबले सस्ता है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शॉर्ट टारगेट 120 रुपए और स्टॉप लॉस 102 रुपए का है.
वायदा बाजार में बजाज ग्रुप का शेयर पसंद
दूसरा स्टॉक्स वायदा बाजार से है. विकास सेठी ने बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के अक्टूबर फ्यूचर्स पर खरीदारी की राय दी है. यह भारत की सबसे बड़ी और डायवर्सिफाइड NBFC है. कंपनी का असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का है. कंपनी लगभग सभी सेगमेंट में है, जिसमें होम लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, ऑटो लोन, SME, लेंडिंग, रूरल लेंडिंग शामिल हैं.
सबसे कम NPA वाली NBFC है बजाज फाइनेंस
बजाज फाइनेंस का कारोबार देशभर में है. इसके 3500 से ज्यादा ब्रांचेज हैं. सेगमेंट की अन्य कंपनियों के मुकाबले बजाज फाइनेंस की कॉस्ट ऑफ फंडिंग और NPA कम है. फंडामेंटल्स काफी अच्छे हैं. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 61 फीसदी, रिटर्न ऑन इक्विटी 16 फीसदी है. दूसरी तिमाही में NBFC के नतीजे शानदार रह सकते हैं. शेयर पर 7800 रुपए के शॉर्ट टर्म टारगेट हैं. साथ ही 7200 रुपए का स्टॉप लॉस है.
03:49 PM IST