बाजार की चमक में चमकाएं पोर्टफोलियो, एक्सपर्ट ने 2 स्टॉक्स पर दी BUY की रेटिंग-चेक करें TGT
Stocks to Buy: विकास सेठी ने शुगर सेक्टर से Andhra Sugars पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने कहा कि शुगर सेक्टर में चौतरफा तेजी है. क्योंकि इंटरनेशनल मार्केट में शुगर की कीमतें 3 हफ्तों की ऊंचाई पर ट्रेड कर रहे हैं.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. खरीदारी के ट्रेंड में अगर आप पोर्टफोलियो में दमदार स्टॉक्स शामिल करना चाहते हैं, तो एक्सपर्ट ने आपके लिए 2 स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में Andhra Sugars और Siyaram Silks पर दांव लगाने की सलाह दी है. ये स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में तगड़ी कमाई करा सकते हैं.
शुगर सेक्टर का ये शेयर कराएगा कमाई
विकास सेठी ने शुगर सेक्टर से Andhra Sugars पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने कहा कि शुगर सेक्टर में चौतरफा तेजी है. क्योंकि इंटरनेशनल मार्केट में शुगर की कीमतें 3 हफ्तों की ऊंचाई पर ट्रेड कर रहे हैं. चुंकि देश में शुगर का प्रोडक्शन अच्छा हुआ है. ऐसे में सरकार एक्सपोर्ट कैप पर राहत दे सकती है. इसका फायदा शुगर कंपनियों को मिल सकता है. इसके अलावा एथेनॉल का ट्रिगर भी है.
कई बिजनेस में Andhra Sugars
उन्होंने कहा कि एथेनॉल ब्लेंडिंग को 10% से बढ़ाकर 2025 तक 20% करने की प्लानिंग है. इससे शुगर कंपनियों को काफी फायदा मिलेगा. आंध्रा शुगर केमिकल, फर्टिलाइजर और फार्मा बिजनेस में भी है. केमिकल कारोबार में कॉस्टिक सोडा और सोडा ऐस से 36% आय आती है. यहां भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी के लिए सितंबर तिमाही भी काफी अच्छी रही. इस दौरान प्रॉफिट 45 करोड़ रुपए रहा, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 27 करोड़ रुपए था.
सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 18, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Andhra Sugars और Siyaram Silks को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/NGoRoMavGf@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF pic.twitter.com/FZ1fMJUdq1
Andhra Sugars पर ₹145 का टारगेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आन्ध्रा शुगर का शेयर सेक्टर के अन्य शेयरों के मुकाबले वैल्युएशन के लिहाज से भी काफी सस्ता है. शेयर का डिविडेंड यील्ड भी काफी अच्छा है, जोकि 3% है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 145 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 130 रुपए का है.
Siyaram Silks पर खरीदारी की राय
विकास सेठी ने दूसरा शेयर टेक्सटाइल सेक्टर से Siyaram Silks को चुना है. शेयर फिलहाल 545 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. फैब्रिक और रेमिडेट गारमेंट बनाने वाली यह दिग्गड कंपनी है. यह पोद्दार ग्रुप की कंपनी है. कंपनी के ब्रांड एंबेसडर रनवीर सिंह हैं. Siyaram Silks कई सारे इंटरनेशनल ब्रांड्स जैसे Next, Mark & Spencer, calvin klein जैसी कंपनियों को एक्सपोर्ट करती है.
कंपनी के मजबूत फंडामेंटल
Siyaram Silks के ब्रांड्स की बात करें तो इसमें Siyaram, oxemberg और j hampstead जैसे पॉपुलर ब्रांड्स हैं. इसके अलावा casa moda नाम का होम फर्निचर ब्रांड है. देशभर में इसके 1000 से ज्यादा आउटलेट हैं. कंपनी के दमदार फंडामेंटल हैं. सितंबर तिमाही कंपनी का PAT 80 करोड़ रुपए का रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 52 करोड़ रुपए रहा था.
टेक्सटाइल स्टॉक पर ₹565 का टारगेट
Siyaram Silks का शेयर वैल्युएशन के लिहाज से भी काफी सस्ता है. शेयर के अच्छे रिटर्न रेश्यो हैं. रिटर्न ऑन इक्विटी 23% और RoC 29% है. कंपनी में 8% हिस्सेदारी FIIs और DIIs की है. विकास सेठी ने शेयर पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 565 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 530 रुपए का है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:40 PM IST