2024 के लिए खरीदें यह Smallcap Stock, इस साल दिया 150% का तगड़ा रिटर्न; जानें अगला टारगेट
Stocks to BUY in 2024: ब्रोकरेज ने अगले साल के लिए स्मॉलकैप स्टॉक HPL Electric को निवेशकों के लिए चुना है. 2023 में इस स्टॉक ने 150 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
Stocks to BUY in 2024: नए साल के स्वागत की तैयारी हो रही है. 2023 शेयर बाजार निवेशकों के लिए बेहद खास रहा. निफ्टी ने 21801 का नया रिकॉर्ड बनाया और 19% का दमदार रिटर्न दिया. स्मॉलकैप में 45 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही. ब्रोकरेज ने नए साल में 12 महीने के लिहाज से स्मॉलकैप कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एचपीएल इलेक्ट्रिक को निवेशकों के लिए चुना है. इस साल इस स्टॉक ने 150 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. अभी यह शेयर 250 रुपए (HPL Electric Share Price) के स्तर पर है.
क्या करती है यह कंपनी?
HPL Electric की स्थापना साल 1993 में हुई थी. यह देश का लीडिंग इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर है. कंपनी का बिजनेस मुख्य रूप से दो सेगमेंट में है. पहला सेगमेंट इलेक्ट्रिक मीटर का और दूसरा सेगमेंट कंज्यूमर एंड इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स को लेकर है. यह कंपनी मीटर, मॉड्यूलर स्विच, स्विच गियर और वायर एंड केबल्स बनाती है. 900 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं. 75000 से अधिक रीटेलर्स इसके प्रोडक्ट्स बेचते हैं. 7 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है.
प्रॉफिट करीब 4 गुना बढ़ा
ICICI डायरेक्ट ने अपनी अपनी रिपोर्ट में कहा कि FY23 के आधार पर HPL Electric का 53 फीसदी रेवेन्यू मीटरिंग बिजनेस से आता है. FY20-23 के बीच इसका रेवेन्यू 8.9% CAGR यानी औसत रेट से बढ़ा है. EBITDA और नेट प्रॉफिट का औसत रेट 7.9% और 10.9% रहा है. FY23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3.9 गुना उछाल के साथ 30.2 करोड़ रुपए रहा था.
HPL Electric Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
ब्रोकरेज ने कहा कि स्मार्ट मीटरिंग की डिमांड बढ़ रही है जिसका फायदा इस कंपनी को मिलेगा. FY23-26 के बीच रेवेन्यू 19.7% CAGR से ग्रोथ की उम्मीद है. ऐसे में 6-12 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी गई है और टारगेट 305 रुपए का दिया गया है. यह 30 फीसदी ज्यादा है.
HPL Electric Share Price History
साल के आखिरी कारोबारी सत्र में यह शेयर साढ़े पांच फीसदी की तेजी के साथ 250 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 वीक का हाई 269 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. एक महीने में इस शेयर ने 20 फीसदी, तीन महीने में 15 फीसदी और साल 2023 में 150 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:40 PM IST