Stocks to buy: 3 महीने में इस स्टॉक्स पर मिल सकता है 13% तक रिटर्न, पढ़िए पूरी डीटेल
Stocks to buy: आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने Siemens Limited में अगले तीन महीने के लिए खरीद की सलाह दी है. इस स्टॉक में 13 फीसदी तक की तेजी का अनुमान है. ग्लोबल मार्केट के अनुरूप घरेलू बाजार पर दबाव दिख रहा है.
Stocks to buy: ग्लोबल फैक्टर्स का असर घरेलू बाजार पर भी दिख रहा है. सेंसेक्स में 100 अंकों से अधिक गिरावट है. निफ्टी 18100 के ऊपर बना हुआ है. अभी दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का सीजन चल रहा है. आज एशियन पेंट्स, HUL जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे. इस बीच ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने अगले तीन महीने के लिए Siemens Limited में निवेश की सलाह दी है. इस समय यह शेयर 0.20 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 3060 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
Siemens Limited के लिए क्या है टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज ने Siemens Limited के शेयर में 2990-3025 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह दी है. वर्तमान में यह शेयर इस रेंज से बाहर है. ऐसे में मामूली गिरावट का इंतजार करें. टारगेट प्राइस 3420 रुपए का दिया गया है, जबकि 2790 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस दिए गए रेंज से करीब 13 फीसदी ज्यादा है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 3138 रुपए और न्यूनतम स्तर 2150 रुपए का है. बीते एक साल में इस स्टॉक में करीब 30 फीसदी की तेजी आई है.
PNB, नेशनल एल्युमीनियम के लिए 3 महीने का क्या टारगेट दिया?
16 जनवरी को ब्रोकरेज ने पंजाब नेशनल बैंक और 13 जनवरी को नेशनल एल्युमीनियम में अगले तीन महीने के लिए खरीद की सलाह दी थी. PNB के लिए टारगेट 67 रुपए का और नेशनल एल्युमीनियम के लिए टारगेट 94 रुपए का रखा गया है. अभी पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 56.60 रुपए और नेशनल एल्युमीनियम का शेयर 85.80 रुपए पर है.
दो हफ्ते के लिए Mahindra CIE और GMDC में खरीद की सलाह
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
13 जनवरी को ब्रोकरेज ने Mahindra CIE और GMDC में अगले 14 दिनों के लिहाज से निवेश की सलाह दी है. महिंद्रा सीआई के लिए टारगेट 408 रुपए और स्टॉपलॉस 356 रुपए का रखा गया है. 373-379 के दायरे में खरीद की सलाह दी गई थी. अभी यह शेयर 3.7 फीसदी की तेजी के साथ 390 रुपए के स्तर पर है. यह 52 हफ्त की नई ऊंचाई पर है. GMDC के लिए टारगेट 169 रुपए और 148.50 रुपए का स्टॉपलॉस रखा गया था. यह शेयर 156 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 228.40 रुपए और न्यूनतम स्तर 92.30 रुपए है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:42 AM IST