12 महीने में ये Small Cap स्टॉक कराएगा तगड़ी कमाई! ब्रोकरेज की सलाह- खरीद लें, मिल सकता है 25% रिटर्न
Stocks to Buy: स्मॉल कैप कंपनी मयूर यूनिकोटर्स (Mayur Uniquoters) का शेयर ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट के रडार पर आया है. ब्रोकरेज हाउस ने मयूर यूनिकोटर्स पर 12 महीने के टाइमफ्रेम के साथ खरीदारी की सलाह दी है.
Stocks to Buy
Stocks to Buy
Stocks to Buy: कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी मयूर यूनिकोटर्स (Mayur Uniquoters) का शेयर ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट के रडार पर आया है. ब्रोकरेज हाउस ने मयूर यूनिकोटर्स पर 12 महीने के टाइमफ्रेम के साथ खरीदारी की सलाह दी है. मर्सडीज, BMW जैसे ग्लोबल लग्जरी कंपनियों को प्रोडक्ट सप्लाई करने वाली कंपनी की ग्रोथ बेहतर है. शुक्रवार (6 अक्टूबर) को मयूर यूनिकोटर्स का शेयर शुरुआती कारोबार में 1 फीसदी से ज्यादा बढ़त पर कारोबार करता दिखा.
Mayur Uniquoters: ₹700 अगला टारगेट
ICICI डायरेक्ट ने मयूर यूनिकोटर्स पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 700 रुपये रखा है. 5 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 560 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से यह स्मॉल कैप स्टॉक निवेशकों को 25 फीसदी का तगड़ा रिटर्न अगले एक साल में दिला सकता है. 2023 में अब तक यह शेयर करीब 37 फीसदी उछल चुका है.
मयूर यूनिकोटर्स टेक्निकल टेक्सटाइल डोमेन, ऑटोमोटिव के लिए सिंथैटिक लेदर मैन्युफैक्चरिंग (PVC, PU), फुटवेयर एंड अपैरल जैसे सेगमेंट की प्रमुख कंपनी है. कंपनी की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री से 50-60 फीसदी और फुटवेयर से 20-30 फीसदी सेल्स आती है. ऑटो स्पेस में कंपनी दुनिया के लग्जरी और प्रीमियम कार ब्रांड्स जैसेकि Mercedes, BMWको प्रोडक्ट सप्लाई करती है.
Mayur Uniquoters: क्या है ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि ऑटो OEM एक्सपोर्ट कंपनी के लिए FY23-25E में ग्रोथ को बूस्ट देने वाला होगा. कंपनी के फाइनेंशियल्स अच्छे हैं. हाई डबल डिजिट ग्रोथ है. कैश फ्लो पॉजिटिव है. कंपनी का दमदार ग्रोथ अनुमान है. मार्जिन प्रोफाइल करीब 20 फीसदी है. कैपिटल इफीशिएंट बिजनेस मॉडल है. कंपनी का RoIC 20 फीसदी से ज्यादा है. FY23 तक कंपनी के पास ₹180 करोड़ का कैश था. मयूर यूनिकोटर्स पर खरीदारी की सलाह है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:44 PM IST