1 साल में आएगा 27% रिटर्न! ये Midcap स्टॉक कर सकता है कमाल, क्यों है BUY की सलाह
Stocks to Buy: ब्रोकरेज ने शेयर में 12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इस साल अब तक कैन फिन होम्स के स्टॉक में 35 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है. जून 2023 तक केनरा बैंक की कैन फिन होम्स में 30 फीसदी हिस्सेदारी थी.
Stocks to Buy
Stocks to Buy
Stocks to Buy: सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक की ओर से प्रमोटेड हाउसिंग फाइनेंस कंपनी कैन फिन होम्स (Can Fin Homes) का शेयर लंबी अवधि में दमदार परफॉर्मेंस के लिए तैयार दिख रहा है. कंपनी में स्ट्रक्चरल ट्रांसफॉर्मेशन के चलते यह शेयर ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट की रडार पर आया है. ब्रोकरेज ने शेयर में 12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इस साल अब तक कैन फिन होम्स के स्टॉक में 35 फीसदी से ज्यादा उछाल आ चुका है. जून 2023 तक केनरा बैंक की कैन फिन होम्स में 30 फीसदी हिस्सेदारी थी.
Can Fin Homes: ₹935 का टारगेट
ICICI डायरेक्ट ने कैन फिन होम्स पर खरीदारी की सलाह दी है. 12 महीने के नजरिए से 935 रुपये का लक्ष्य दिया है. 25 अगस्त 2023 को शेयर का भाव 1.34 फीसदी टूटकर 738 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 27 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. इस साल अब तक शेयर में करीब 35 फीसदी की तेजी आ चुकी है. केनरा बैंक के अलावा इस हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने DII होल्डिंग 28 फीसदी और FII होल्डिंग 10.7 फीसदी है.
Can Fin Homes: क्या कहती है रिपोर्ट
ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक, CanFin Homes (CFHL) के एडवांसेस का करीब 90 फीसदी हाउसिंग लोन है. इसमें से करीब 74 फीसदी लोन सैलरीड कस्टमर्स का है. ज्यादातर बारोअर पहली बार होम बायर हैं, जिनकी औसत उम्र 35 साल है. कंपनी मिड और अफोर्डेबल सेगमेंट में है. जहां हाउसिंग के लिए एवरेज टिकट साइज 22-24 लाख और नॉन-हाउसिंग लोन्स के लिए 8 रुपये है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी बिजनेस ग्रोथ के लिए अलग-अलग राज्यों में विस्तार करेगी. साथ ही लोन का टिकट साइज भी बढ़ाएगी. FY24-25E के दौरान लोन ग्रोथ में 17-18% CAGR आ सकता है. FY24E में 15 नए ब्रांच शुरू कर सकती है. इससे बिजनेस ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा. एसेट क्वॉलिटी स्टेबल है. कंपनी कोविड19 समेत अलग-अलग साइकिल में अपना GNPA 1 फीसदी से नीचे बनाए हुए है.
ब्रोकरेज का कहना है कि फंडामेंटल मजबूती और ऐतिहासिक वैल्युएशन के दम पर निवेश के लिए अच्छा मौका बना है. इसलिए 935 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:22 PM IST