₹100 से कम कीमत का ये PSU स्टॉक 3 महीने में कराएगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज बुलिश; चेक करें TGT, Stop Loss
Stocks to Buy: टेक्निकल चार्ट पर कुछ शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस HDFC सिक्युरिटीज ने सरकारी कंपनी गेल (GAIL) पर अपनी पोजिशनल कॉल दी है. इस PSU स्टॉक में अगले एक से तीन महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (19 दिसंबर 2022) को कारोबारी हफ्ते के पहले दिन तेजी देखने को मिली है. आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक और हेल्थकेयर को छोड़कर निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. बदलते ग्लोबल सेंटीमेंट्स के चलते पर बीते कुछ दिनों में बाजार में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इस बीच, टेक्निकल चार्ट पर कुछ शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस HDFC सिक्युरिटीज ने सरकारी कंपनी गेल (GAIL) पर अपनी पोजिशनल कॉल दी है. इस PSU स्टॉक में अगले एक से तीन महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह है. स्टॉक 21 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है.
GAIL
रेटिंग: Buy
टारगेट: 103.5/117
स्टॉप लॉस: 90
बाइंग रेंज: 95-97.7
CMP: 96.7 (16 दिसंबर 2022)
टाइम फ्रेम: 1-3 महीने
अनुमानित अपसाइड: 21 फीसदी
GAIL: ब्रोकरेज की राय
HDFC सिक्युरिटीज का कहना है कि गेल अपने अप्रैल 2022 के 116 रुपये के इमीडिएट हाई से करेक्ट हो चुकी है. सितबर 2022 के आखिर में स्टॉक ने 83 का सपोर्ट बनाया है, जो मोटे तौर पर स्टॉक के पिछले इंटरमीडिएट सपोर्ट से मेल खाता है. उसके बाद से स्टॉक ने बाउंस बैक किया है और एक हायर बॉटम बनाया है. इस प्रॉसेस में अपने हाल के शॉर्ट टर्म डाउनट्रेंड को भी उलट दिया है. एक नए अपट्रेंड की पुष्टि तब हुई, जब स्टॉक ने अच्छे वॉल्यूम स्वस्थ के दम पर 94 के पिछले हाई को को पार किया.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ब्रोकरेज के मुताबिक, 14-सप्ताह के RSI जैसे वीकली मोमेंटम इडिकेटर्स ने बाउंस बैंक किया और अपने 9 वीक EMA को पार कर लिया है, जो एक पॉजिटिव संकेत है. इंटरमीडिएट टेक्निकल सेटअप भी पॉजिटिव दिख रहा है. हमारा मानना है कि आने वाले हफ्तों में स्टॉक में तेजी की संभावना है और इसलिए इसमें खरीदारी की सलाह हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business लाइव टीवी
02:06 PM IST