शॉर्ट टर्म निवेशक हैं? एक्सपर्ट ने आपके लिए इन 2 Stocks को चुना, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल
अगर आप शेयर बाजार में शॉर्ट टर्म के निवेशक हैं तो एक्सपर्ट ने Sansera Engineering और Newgen Software को आपके लिए चुना है. जानें इनके लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या है.
Stocks to BUY for Short Term: शेयर बाजार पर बिकवाली हावी है. सेंसेक्स 66 हजार के नीचे फिसल गया है और निफ्टी 19670 के रेंज में है. सारे इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. हालांकि, PSU Bank इंडेक्स में जबरदस्त तेजी है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए Sansera Engineering और Newgen Software को चुना है. जानिए इन स्टॉक्स के लिए एक्सपर्ट का टारगेट क्या है और गिरावट की स्थिति में स्टॉपलॉस कहां रखना है.
Sansera Engineering Share Price Target
Sansera Engineering शेयर 940 रुपए के स्तर पर है. इसके लिए 52 वीक हाई 998 रुपए का है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 1000 रुपए का टारगेट और 915 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. इस स्टॉक में अच्छा ब्रेकआउट आया है. यह कंपनी ऑटो एंशिलियरी सेगमेंट की है और क्रिटिकल प्रीसिजन बनाती है. यह ऑटोमोटिव सेगमेंट में 2 व्हीलर, 4 व्हीलर, इलेक्ट्रिक व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल, सभी को कवर करती है. इसके अलावा एग्रीकल्चर व्हीकल और एयरोस्पेस सेगमेंट में भी प्रीसिजन प्रोडक्ट बनाती है. हाल ही में सरकार ने इलेक्ट्रिक बस के लिए 57000 करोड़ का ऐलान किया है. इसका फायदा इस कंपनी को होगा.
⚡️📷सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 22, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Sansera Engineering और Newgen Software को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/8lPTfe9WMu
Newgen Software Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Newgen Software टेक्नोलॉजी है. यह शेयर 860 रुपए के स्तर पर है. इसके लिए 1020 रुपए का टारगेट और 850 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह एक मिडकैप आईटी कंपनी है. इसका बिजनेस सॉफ्टवेयर सर्विस में है. इसमें वर्कफ्लो ऑटोमेशन, इमेजिंग और डॉक्युमेंट मैनेजमेंट से रिलेटेड इसका काम है. इसके अलावा यह क्लाउड सर्विसेज का भी काम करती है.
1 महीने में 10% टूटा, अच्छे वैल्युएशन पर उपलब्ध
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
73 देशों में 550 से अधिक कस्टमर्स हैं. 23 पेटेंट राइट्स हैं. कंपनी का फोकस डिजिटल लेंडिंग और कोर बैंकिंग प्रोडक्ट्स पर है. एक महीने में यह स्टॉक 10 फीसदी करेक्ट हुआ है और अच्छी वैल्यु पर मिल रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:03 PM IST