शॉर्ट टर्म के निवेशक हो जाएं तैयार, गुरुवार को इन 2 Stocks पर रखें नजर; कमाई का मिलेगा मौका
Stocks to BUY: बाजार में रिकवरी देखी जा रही है, लेकिन ट्रेडर्स को संभल कर पोजिशन लेने की जरूरता है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए Sansera Engineering और HUDCO को चुना है. गुरुवार को इनपर नजर रखें.
Stocks to BUY: निफ्टी के 24000 के नीचे आने के बाद बाजार में रिकवरी देखी जा रही है. हालांकि, इस समय वोलाटिलिटी काफी हाई है. ऐसे में ट्रेडर्स को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए कैश मार्केट में Sansera Engineering और HUDCO को चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल. गुरुवार को पोजिशनल ट्रेडर्स इन स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं.
Sansera Engineering Share Price Target
ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपना Sansera Engineering का शेयर पौने चार फीसदी की तेजी के साथ 1430 रुपए पर बंद हुआ. 1395 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1470 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह कंपनी ऑटोमोबाइल समेत एयरोस्पेस एंड डिफेंस सेक्टर के लिए काम करती है. 30% के करीब रेवेन्य एक्सपोर्ट से आता है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 7, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Sansera Engineering और HUDCO को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?#StockMarket @vikassethi_SF @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/UXdJNZ1VJU
HUDCO Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद नवरत्न कंपनी HUDCO है. सवा चार फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 299 रुपए पर बंद हुआ. यह एक फाइनेंशियल कंपनी है जो अर्बन एंड हाउसिंग डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है. 285 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 310 रुपए का टारगेट दिया गया है. ऊपरी स्तर से करेक्शन के बाद फिर से यहां तेजी बनती दिख रही है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है और इस सेगमेंट पर सरकार का फोकस है और आउटलुक दमदार है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:08 PM IST