गिरते बाजार में शॉर्ट टर्म में मुनाफे के लिए खरीदें ये 2 Smallcap Stocks, जानें एक्सपर्ट का टारगेट और स्टॉपलॉस
Stocks to BUY: गिरते बाजार में शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Phoenix Mills और Kfin Technologies को चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या हैं.
Stocks to BUY: शेयर बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही. करीब आधार फीसदी गिरकर सेंसेक्स 63591 और निफ्टी 19 हजार के नीचे 18989 अंकों पर बंद हुआ. दरअसल FOMC की बैठक का आज फैसला आने वाला है. ऐसे में निवेशकों ने शांत रहने का फैसला किया. इस उहापोह वाली स्थिति में शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से दो स्टॉक Phoenix Mills और Kfin Technologies को चुना है. जानिए निवेश की पूरी स्ट्रैटिजी क्या है.
Phoenix Mills Share Price Target
एक्सपर्ट की पहली पसंद स्मॉलकैप रेसिडेंशियल कमर्शियल प्रोजेक्ट बनाने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी Phoenix Mills है. यह शेयर बुधवार को 4.4 फीसदी की तेजी के साथ 1895 रुपए (Phoenix Mills Share Price) पर बंद हुआ. यह कंपनी मुख्य रूप से रीटेल मॉल को डेवलप और ऑपरेट करती है. कंपनी के 10 मॉल्स हैं और अग्रेसिव एक्सपैंशन कर रही है. कंपनी हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी है. FII, DII की हिस्सेदारी करीब 48 फीसदी है. 1850 रुपए का स्टॉपलॉस और 1960रुपए का टारगेट दिया गया है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 1, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Phoenix Mills और Kfin Technologies को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/UtSIeRV68X
KFin Technologies Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद KFin Technologies है. यह एक स्मॉलकैप कंपनी है जो टेक्नोलॉजी आधारित फाइनेंशियल सर्विस देती है. यह कंपनी म्यूचुअल फंड्स, पेंशन फंड, वेल्थ मैनेजर्स और 5000 से अधिक लिस्टेड कॉर्पोरेट्स के लिए सर्विस देती है. यह शेयर 453 रुपए (KFin Technologies Share Price) पर बंद हुआ. कंपनी ने Q2 में दमदार प्रदर्शन किया. FII, DII के पास भी 31.5 फीसदी हिस्सेदारी है. 475 रुपए का टारगेट और 440 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:59 PM IST