इन 2 Stocks में बन रहा बुलिश ट्रेंड, बाजार खुलने पर रखें नजर; जानें टारगेट-स्टॉपलॉस डीटेल
Stocks to BUY: बाजार में किसी क्लियर ट्रेंड का अभाव दिख रहा है. निफ्टी के लिए 21680 पर इमीडिएट सपोर्ट है. शॉर्ट टर्म के निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने KIMS और PB Fintech को चुना है. जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: इस हफ्ते बजार में कुछ खास हलचल नहीं रही. 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी 21782 अंकों पर बंद हुआ. पूरे हफ्ते में निफ्टी 400 अंकों के रेंज में कारोबार करता रहा. ग्लोबल बाजार की मजबूती से शुरू में तेजी का ट्रेंड देखने को मिला लेकिन 22000 के पार निफ्टी के सस्टेन करने के लिए डोमेस्टिक ट्रिगर का अभाव दिखा. ऐसे में ऊपरी स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग दर्ज किया गया.
Nifty के लिए 21680 पर इमीडिएट सपोर्ट
एंजल वन के सीनियर टेक्निकल ऐनालिस्ट ओशो कृशन ने कहा कि टेक्निकल आधार पर अभी भी बाजार बुल्स की गिरफ्त में दिख रहा है. इमीडिएट आधार पर निफ्टी के लिए 21680 पर सपोर्ट है जो 20 दिनों का मूविंग ऐवरेज है. इसके बाद 21500 पर सपोर्ट है. दूसरी तरफ 21900-22000 पर अवरोध बना हुआ है. स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन रहेगा. शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने दो स्टॉक को टेक्निकल स्ट्रक्चर आधार पर चुना है.
KIMS Share Price Target
हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर सर्विस देने वाली कंपनी कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (KIMS) का शेयर इस हफ्ते 2170 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 2160-2150 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 2300 रुपए का पहला और 2340 रुपए खा दूसरा टारगेट है. 2050 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 2230 रुपए और लो 1282 रुपए है.
PB Fintech Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
पॉलिसी बाजार का शेयर शुक्रवार को डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 934 रुपए पर बंद हुआ. 930-925 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 985 और 990 रुपए का टारगेट दिया गया है. 895 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 52 वीक का हाई 1048 रुपए और लो 356 रुपए है. इस हफ्ते शेयर में पौने पांच फीसदी की गिरावट आई है. तीन कारोबारी सत्रों से लगातार इस स्टॉक में तेजी है और यह 909 रुपए से 933 रुपए पर पहुंचा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:56 AM IST