शॉर्ट टर्म निवेशकों की होगी मौज, इस स्टॉक में 8-10 दिनों में बन सकता है तगड़ा पैसा; जानें एक्सपर्ट का टारगेट
शेयर बाजार में कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं. ऐसे में निवेशकों को सावधान होने की जरूरत है. एक्सपर्ट ने अगले 8-10 दिनों में कमाई के लिए ITD Cementation को चुना है. जानिए टारगेट प्राइस समेत पूरी डीटेल.
बीते हफ्ते शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया. इंट्राडे में सेंसेक्स 65898 और निफ्टी19523 अंकों तक पहुंचा. साप्ताहिक आधार पर निफ्टी में 0.7 फीसदी, सेंसेक्स में 0.9 फीसदी, बैंक निफ्टी में 0.4 फीसदी, स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 2.6 फीसदी और मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.9 फीसदी की तेजी रही. पूरे हफ्ते में FII ने कुल 57524 करोड़ रुपए की खरीदारी की और DII ने 38592 करोड़ रुपए की बिकवाली की. नेट आधार पर 18932 करोड़ रुपए इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने बाजार में लगाए.
निवेशकों को सचेत रहने की जरूरत
ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने कहा कि प्रॉफिट बुकिंग के बाद निफ्टी 19331 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में हेल्दी करेक्शन जरूरी भी है. बीते हफ्ते रुपए में 0.9 फीसदी की गिरावट आई. ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर हैं. Dow Jones में साप्ताहिक आधार पर 1.4 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई. ये संकेत भारतीय बाजार के लिए ठीक नहीं है. ऐसे में निवेशकों को सचेत रहने की जरूरत है.
अगले हफ्ते कैसे खुलेंगे बाजार, किन बातों का रखें ध्यान?
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 7, 2023
जानने के लिए देखिए #BazaarAgleHafte अनिल सिंघवी के साथ।@AnilSinghvi_ @rainaswati @SandeepKrJainTS @tapariachandan https://t.co/SHBKlCcKhS
ITD Cementation share target price
एक्सपर्ट ने अगले 8-10 दिनों के लिहाज से अग्रेसिव शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स के लिए ITD Cementation India को चुना है. बीते हफ्ते यह शेयर 164.10 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 175 रुपए और लो 67 रुपए है. यह कंपनी कंस्ट्रक्शन और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में है. एक हफ्ते में 0.55 फीसदी और एक महीने में 0.82 फीसदी की तेजी है. तीन महीने में इस स्टॉक में करीब 47 फीसदी का उछाल आाय है. एक्सपर्ट ने इसके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 185-190 रुपए का दिया है. 157 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
Goodyear India share target price
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
संदीप जैन ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए टायर बनाने वाली कंपनी Goodyear India को चुना है. बीते हफ्ते यह स्टॉक 1259 रुपए पर बंद हुआ. इसके लिए टारगेट प्राइस 1450 और 1490 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह 18 फीसदी से ज्यादा है. यह जीरो डेट कंपनी है जिसका PE रेशियो 23 पर है. डिविडेंड यील्ड 2.11 फीसदी का है. मार्च तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा और आने वाली तिमाही में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. इस स्टॉक में एक हफ्ते में 5.15 फीसदी और एक महीने में 5.4 फीसदी और तीन महीने में करीब 18 फीसदी की मजबूती आई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:57 PM IST