₹50 के स्टॉक को एक्सपर्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए चुना, जानें टारगेट और Stoploss डीटेल
Stocks to BUY: पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक और लॉन्ग टर्म के लिए Jio Financial को चुना है. जानिए दोनों के लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
Stocks to BUY: शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट रही. इस गिरावट में निवेशकों के 14 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डूब गए. सेंसेक्स 64050 अंकों पर और निफ्टी 19122 अंकों पर बंद हुआ. FII 4237 करोड़ रुपए की बिकवाली की जबकि DII ने 3569 करोड़ रुपए की खरीदारी की. गुरुवार को मंथली एक्यपायरी है. ऐसे में 26 अक्टूबर के सेशन में भी वोलाटिलिटी रह सकती है. क्रूड और बॉन्ड यील्ड में गिरावट है जो बाजार के लिए अच्छे संकेत हैं.
पोजिशनल निवेशकों के लिए Utkarsh Small Finance Bank को चुना
बाजार के मूड को लेकर सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कहा कि गुरुवार को अक्टूबर के लिए मंथली एक्सपायरी है. उम्मीद है कि नवंबर महीने के ट्रेडिंग सेशन में फिर से तेजी आएगी क्योंकि बाजार अच्छा करेक्ट हो गया है. पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक को चुना है. यह शेयर करीब 50 रुपए पर है. एक हफ्ते में यह शेयर करीब 11 फीसदी टूट चुका है. चार दिनों से लगातार इसमें गिरावट है जिसके कारण यह 55 रुपए से फिसलकर 50 रुपए के करीब आ गया है.
#BazaarAajAurKal में देखिए आज के शेयर बाजार का लेखा-जोखा और बुधवार के बाजार का अनुमान@AnchorDeepak_ | @AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF https://t.co/0r0yGy4urk
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 25, 2023
Utkarsh Small Finance Bank Share Price Target
एक्सपर्ट ने पोजिशनल निवेशकों के लिए 57 रुपए का टारगेट और 46 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 62 रुपए का है और लो 25 रुपए का है. टारगेट प्राइस 15 फीसदी तक ज्यादा है. जुलाई 2023 में इसका आईपीओ आया था. इश्यू प्राइस 25 रुपए का था. एक्सपर्ट ने कहा कि इसके प्रमोटर्स दमदार और अनुभवी हैं.
Jio Financial Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने NBFC से Jio Financial चुना है. यह शेयर 210 रुपए के स्तर पर है. इस स्टॉक के लिए 202 रुपए का स्तर 52 वीक लो है. यह रिलायंस ग्रुप की कंपनी है. एनबीएफसी का ग्रोथ आउटलुक मजबूत है. कंपनी को रिलायंस जियो और रिलायंस रीटेल के ग्राहकों से फायदा मिलेगा. अगले 9-12 महीने में यह शेयर 300 रुपए तक पहुंच सकता है जो करीब 50 फीसदी ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सरपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:51 PM IST