20 हजार के करीब पहुंच कर लौटा NIFTY, 1 हफ्ते में कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुना KRBL Ltd; जानें पूरी डीटेल
बीते हफ्ते निफ्टी में 0.9 फीसदी की तेजी रही और यह 19745 पर बंद हुआ. आखिरी कारोबारी सत्र में Infosys के रिजल्ट ने बाजार का मूड बिगाड़ दिया. एक्सपर्ट ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए KRBL Ltd share को चुना. जानिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस क्या है.
बीते हफ्ते आखिरी कारोबारी सत्र में छह दिनों की तेजी पर विराम लगा. Infosys के खराब रिजल्ट और गाइडेंस ने सेंटिमेंट को कमजोर किया और यह शेयर 8 फीसदी टूट गया. आईटी सेक्टर के अन्य शेयरों में भी अच्छी गिरावट रही. साप्ताहिक आधार पर निफ्टी में 0.9 फीसदी की तेजी रही और यह 19745 पर बंद हुआ. मिडकैप में आधे फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.3 फीसदी की तेजी रही. FII ने नेट आधार पर बाजार में 12508 करोड़ रुपए की खरीदारी की, वहीं DII ने 3580 करोड़ रुपए की बिकवाली की. इन्फोसिस और TCS पिछले हफ्ते निफ्टी के टॉप लूजर्स रहे, वहीं कोटक महिंद्रा बैंक, SBI टॉप गेनर्स रहे.
Nifty Outlook
बाजार के आउटलुक को लेकर ट्रेडस्विफ्ट के संदीप जैन ने कहा कि आईटी स्टॉक्स ने बाजार का मूड बिगाड़ा है. निफ्टी के लिए 19600-19500 पर अच्छा सपोर्ट बन गया है. एक्सपर्ट ने कहा कि जो कंपनियां स्मॉलकैप कैटिगरी में हैं और मार्केट कैप कम है. इस तेजी के बाजार में अगर वहां एक्शन नहीं दिख रहा है तो फंसे हुए निवेशकों को जरूर निकल जाना चाहिए. बेहतर होगा कि ऐसे स्टॉक्स से निकल कर नए स्टॉक्स में पोजिशन लें. ओवरऑल बाजार में एक्शन अभी जारी रहने की उम्मीद है. निफ्टी ने 19991 का नया हाई बनाया है.
KRBL Share Price
हफ्ते भर के लिहाज से पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए एक्सपर्ट ने फूड प्रोसिसिंग कंपनी KRBL Ltd को चुना है. इसके लिए 410/430 रुपए का टारगेट दिया गया है, जबकि 354 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. बीते हफ्ते यह शेयर 370 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 445 रुपए और लो 235 रुपए है. बीते एक हफ्ते में इस स्टॉक में 5.55 फीसदी और एक महीने में 6.83 फीसदी का उछाल आया है.
MPS Ltd share price
लॉन्ग टर्म के लिहाज से एक्सपर्ट ने प्रिंटिंग पब्लिशिंग कंपनी MPS Ltd. को निवेशकों के लिए चुना है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है. बीते हफ्ते यह स्टॉक 1174 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. एक हफ्ते में 1.73 फीसदी और एक महीने में 2.51 फीसदी का उछाल आया है. 52 वीक का हाई 1278 रुपए का है. वहां से यह 100 रुपए करेक्ट हुआ है.
MPS Ltd share price target
एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए इस स्टॉक का टारगेट 1350/1390 रुपए का दिया है. वर्तमान स्तर से टारगेट प्राइस 18 फीसदी से ज्यादा है. यह दुनिया की लीडिंग प्लैटफॉर्म एंड कंटेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है. यह कंटेंट ऑथरिंग, कंटेंट प्रोडक्शन, ट्रांसफॉर्मेशन और कस्टमर सपोर्ट सर्विस में है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें