3-5 महीने के लिए खरीदें CG Power, 7 दिनों की लगातार तेजी में 17% उछला; जानें अगला बड़ा टारगेट
लोकसभा चुनाव का रिजल्ट जून में आएगा. उससे पहले अगर 3-5 महीने के लिए निवेश की योजना है तो ब्रोकरेज ने CG Power को चुना है. 7 दिनों की तेजी में यह 17% उछल चुका है. जानें ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिया है.
CG Power Share Price: शेयर बाजार में करेक्शन के बाद तेजी लौटती दिख रही है. फेडरल रिजर्व की तरफ से पॉजिटिव कमेंटरी के बाद निफ्टी 22000 के पार मजबूती दिखा रहा है. लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है और जून के पहले हफ्ते में नतीजे आ जाएंगे. अगर आप 3-5 महीने के लिहाज से किसी स्टॉक में निवेश के बारे में विचार कर रहे हैं तो ब्रोकरेज फर्म ने CG Power को चुना है. छह फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 530 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
7 दिनों की तेजी में 17% उछला स्टॉक
पिछले 7 कारोबारी सत्रों से लगातार CG Power के शेयर में तेजी है. इंट्राडे में इसने आज 541 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. 12 मार्च को यह शेयर आखिरी बार लाल निशान में 455 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. उसके बाद लगातार तेजी देखी जा रही है और यह पिछले 7 दिनों में 17% से ज्यादा उछल चुका है. ब्रोकरेज का मानना है कि अगले कुछ महीनों में यह निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देगा.
CG Power Share Price Target
IDBI कैपिटल ने CG Power के शेयर में 495-485 रुपए के रेंज में खरीदेन की सलाह दी है. फिलहाल यह शेयर रेंज से बाहर है. ऐसे में अगर किसी तरह का करेक्शन आता है तो वह निवेशकों के लिए मौका होगा. अगले 3-5 महीने के लिए 615 रुपए का टारगेट दिया है. अगर किसी तरह का ट्रेंड रिवर्सल होता है तो 455 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
क्या करती है CG Power?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
CG Power इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स बनाने वाली कंपनी है. कंपनी का दो बिजनेस वर्टिकल- इंडस्ट्रियल सिस्टम्स और पावर सिस्टम्स है. यह कंपनी रेलवे के लिए ट्रैक्शन मोटर्स, प्रपल्सन सिस्टम, सिगनलिंग रीले बनाती है. इसके अलावा यह इंडस्ट्रियल एंड पावर सेक्टर के लिए भी कई तरह का इक्विपमेंट्स बनाती है. देश में अलग-अलग लोकेशन पर इसके 9 प्लांट्स हैं. नवंबर 2020 में यह Murugappa Group का पार्ट बन गई.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:41 PM IST