3 महीने में तगड़ी कमाई कराएगा यह स्टेट PSU Stock, 2023 में दिया 180% रिटर्न; टारगेट समेत पूरी डीटेल
Stocks to BUY: शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एसबीआई सिक्योरिटीज ने स्टेट PSU Stock जीएमडीसी को निवेशकों के लिए चुना है. 2023 में इस स्टॉक ने 180 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
Stocks to BUY: अगर आप शेयर बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं तो ब्रोकरेज फर्म ने स्टेट पीएसयू को आपके लिए चुना है. इस पीएसयू का नाम GMDC यानी गुजरात मिनरल्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन है. यह देश की दिग्गज माइनिंग एंड मिनरल्स प्रोसेसिंग कंपनी है. इस साल इस PSU Stock ने 180 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है. यह शेयर 407 रुपए (GMDC Share Price) पर बंद हुआ.
GMDC Share Price Target
SBI सिक्योरिटीज ने GMDC Share में 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 407 रुपए के स्तर पर है. ब्रोकरेज ने 405-413 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह दी है. टारगेट 490 रुपए का दिया है. क्लोजिंग के मुकाबले यह टारगेट 20 फीसदी से ज्यादा है. निवेश का नजरिया 3 महीने के लिए रखना है. GMDC देश की लीडिंग मिनरल प्रोसेसिंग कंपनी है. यह देश की दूसरी सबसे बड़ी लिग्नाइनट प्रोड्यूसर है. कंपनी सिलिका लैंड, बॉक्साइट, लाइमस्टोन, बेंटोनाइट, बॉल क्ले और मैंगनीज का भी एक्सप्लोरशन करती है. यह गुजरात राज्य सरकार की कंपनी है.
इस फिस्कल में नॉर्मल प्रोडक्शन की उम्मीद
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि FY24 में कंपनी का प्रोडक्शन नॉर्मल रहने की उम्मीद है. पिछले दो फिस्कल में कोविड के कारण कोई कैपिटल एक्सपेंडिचर नहीं किया गया. अब 25 करोड़ के एक्सपेंडिचर का प्लान है जिससे लैंड माइन एक्वीजिशन एंड माइन डेवलपमेंट किया जाएगा. अगले 5-7 सालों में 5000 करोड़ के कैपेक्स का प्लान है.
GMDC Share Price History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
2023 में इस स्टॉक ने शानदार प्रदर्शन किया है. 2 जनवरी 2023 को यह शेयर 149 रुपए पर था. 4 दिसंबर को यह 450 रुपए पर पहुंच गया जो उच्चतम स्तर रहा. न्यूनतम स्तर इस स्टॉक ने 123 रुपए का 28 मार्च को बनाया था. इस साल इस स्टॉक ने निवेशकों को 180 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:58 AM IST