बाजार खुलते ही प्रॉफिट दिला सकते हैं ये 2 Stocks, अनिल सिंघवी ने दी BUY की सलाह
Stocks to BUY: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज अपने 'Stocks of the Day' के तौर पर दो ऐसे शेयर खरीदे हैं, जो जबरदस्त तेजी दिखाने की पोजीशन में हैं. इनमें एक Supreme Industries और दूसरा GMDC (Gujarat Mineral Development Corpn Ltd) है
Stocks to BUY: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी वाली मजबूती के बीच दमदार शेयरों पर नजर है, जहां आगे कमाई का मौका बन रहा है. बाजार में कई बड़े ट्रिगर्स हैं, जिनसे स्टॉक्स में एक्शन बन रहा है. ब्रोकरेज कॉल्स के चलते भी कई स्टॉक्स रडार पर आ रहे हैं. इसके अलावा खबरों वाले शेयरों पर भी नजर है.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज अपने 'Stocks of the Day' के तौर पर दो ऐसे शेयर खरीदे हैं, जो जबरदस्त तेजी दिखाने की पोजीशन में हैं. इनमें एक Supreme Industries और दूसरा GMDC (Gujarat Mineral Development Corpn Ltd) है. दोनों ही स्टॉक्स के लिए पॉजिटिव खबरें आई हैं. आप नीचे ट्रिगर्स देख सकते हैं. साथ ही ये भी जान लीजिए कि आपको किस लक्ष्य के लिए निवेश करने की सलाह है.
1. Buy Supreme Industries:
सुप्रीम इंडस्ट्रीज़ के शेयरों में खरीदारी की राय है. इसमें स्टॉपलॉस 5975 का लगाकर चलना है. टारगेट प्राइस 6075, 6150, 6200 का रखा गया है. इस स्टॉक पर एक पॉजिटिव ट्रिगर ये आया है कि ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने इसपर अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है. अब इसमें 5390 के पिछले टारगेट के मुकाबले 6700 के बड़े टारगेट हासिल हो सकते हैं. अभी स्टॉक 6,012 रुपये के लेवल के आसपास चल रहा है.
Buy GMDC:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकारी माइनिंग कंपनी GMDC में खरीदारी की राय है. स्टॉक में आपको 400 का टारगेट रखना है और टारगेट प्राइस 430, 435, 450, 475 तक के रहेंगे. कंपनी फोकस इसलिए में है क्योंकि GERC यानी Gujarat Electricity Regulatory Commission ने कंपनी पावर परचेज एग्रीमेंट में संशोधन करने को मंजूरी दे दी है. GMDC के Akrimota Thermal Power Station और GUVNL के बीच PPA में अमेंडमेंट को मंजूरी दी गई है. इससे कंपनी के रेयर अर्थ एक्सप्लोरेशन प्रोजेक्ट में मदद मिलेगी. कंपनी ने इसके लिए हाल ही में 3,000 करोड़ के कैपेक्स की घोषणा की थी.
08:56 AM IST