Stocks to Buy for 2023: संजीव भसीन ने अगले साल के लिए इन 2 स्टॉक्स पर लगाया दांव, मिलेगा 70% से ज्यादा रिटर्न
Stocks to Buy for 2023: आईआईएफएल सिक्यॉरिटीज के संजीव भसीन ने साल 2023 के लिए मदरसन सुमी और Can Fin Homes में खरीद की सलाह दी है. उनका कहना है कि इन स्टॉक्स में 70 फीसदी तक तेजी आएगी. जानिए उनका टारगेट प्राइस क्या है.
Stocks to Buy for 2023: दिसंबर का महीना आखिरी चरण में है. नए साल से पहले अपने पोर्टफोलियो को दुरुस्त करना जरूरी होता है. ऐसे स्टॉक्स में अपने पोर्टपोलियो में शामिल करें जो ग्रोथ आधारित है. जिन सेक्टर या स्टॉक्स का प्रदर्शन कमजोर है, समय रहते उससे बाहर निकल जाना चतुराई भरा फैसला माना जाता है. साल 2023 में इंटरेस्ट रेट को लेकर जो हलचल है वह कम रहेगा. हालांकि, ग्लोबल इकोनॉमी के सामने मंदी की जो समस्या है, उसकी चर्चा ज्यादा होने लगेगी. इंडियन इकोनॉमी का ग्रोथ आउटलुक मजबूत है. ऐसे में ग्रोथ आधारित स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं. IIFL सिक्यॉरिटीज के संजीव भसीन ने अगले साल के लिए Canfin Homes और Samvardhana Motherson International Ltd जिसे मदरसन सुमी के नाम से भी जाना जाता है, को लेकर काफी बुलिश हैं.
Can Fin Homes का होम लोन बुक डबल हो जाएगा
संजीव भसीन की पहली पसंद केनफिन होम्स (Canfin Homes) है. इस समय 3 फीसदी की तेजी के साथ यह स्टॉक 540 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 685 रुपए और न्यूनतम स्तर 406 रुपए है. उनका कहना है कि कंपनी का होम लोन बुक साइज डबल हो जाएगा. इसके अलावा कंपनी के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. कंपनी के नए CEO पदभार ग्रहण करने जा रहे हैं. इससे मैनेजमेंट में मजबूती आएगी.
अन्य ब्रोकरेज हाउस ने क्या टारगेट दिया है?
एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए अगले 12 महीने का टारगेट 779 रुपए का रखा है. यह वर्तमान स्तर के मुकाबले करीब 45 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज भी इस स्टॉक्स को लेकर बुलिश हैं. मोतीलाल ओसवाल ने इसके लिए टारगेट प्राइस 610 रुपए, य सिक्यॉरिटीज ने 640 रुपए और प्रभूदाल लीलाधर ने 700 रुपए का टारगेट दिया है.
✨एक शेयर जो देगा शानदार मुनाफा
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 19, 2022
अगले एक साल में कमाई होगी जोरदार💸
एक्सपर्ट्स के NEW YEAR PICKS 2023
🔸@iiflsecurities के संजीव भसीन के पसंदीदा शेयर Canfin Homes, Samvardhana Motherson International Ltd क्यों खरीदें?#ZeeBizNewYear @sanjiv_bhasin @AnilSinghvi_ #StockMarket pic.twitter.com/q3kCwQOhYc
कठिन परिस्थिति में ऑल टाइम हाई रेवेन्यू जेनरेट किया
TRENDING NOW
एक्सपर्ट ऑटो सेक्टर से Samvardhana Motherson इंटरनेशनल लिमिटेड (मदरसन सुमी) को लेकर भी काफी बुलिश हैं. सितंबर तिमाही में कंपनी ने ऑल टाइम हाई रेवेन्यू जेनरेट किया है. चीन में लॉकडाउन से राहत मिलने पर कंपनी को फायदा होगा. इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट का ऑर्डर बुक तेजी से बढ़ रहा है जो कंपनी के लिए अच्छी खबर है. इसके अलावा कंपनी बहुत तेजी से कर्ज घटा रही है.
मदरसन सुमी में 70% से ज्यादा तेजी संभव
यह स्टॉक इस समय 70 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 170 रुपए और न्यूनतम स्तर 61 रुपए है. इस साल इस स्टॉक में 51 फीसदी की भारी गिरावट आई है. सितंबर तिमाही में इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 42 फीसदी की तेजी आई थी. संजीव भसीन ने इस स्टॉक के लिए अगले 12 महीने का टारगेट 120 रुपए का दिया है. वर्तमान स्तर के मुकाबले यह 70 फीसदी से ज्यादा है. Emkay ग्लोबल ने इसके लिए 94 रुपए का टारगेट दिया है. मोतीलाल ओसवाल का टारगेट 95 रुपए और YES सिक्यॉरिटीज का टारगेट 93 रुपए का है. ICICI सिक्यॉरिटीज का टारगेट 110 रुपए का है.
Zee Business लाइव टीवी
03:20 PM IST