ऑर्डर के दम पर चमकेगा यह डिफेंस स्टॉक, Anil Singhvi ने बनाया लॉन्ग टर्म पिक; जानें 40% रिटर्न के लिए टारगेट
Bharat Forge को आर्मी से 3000 करोड़ रुपए के बड़े ऑर्डर की उम्मीद है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं और 1-2 साल के लिए खरीद की सलाह दे रहे हैं. 40 फीसदी तक अपसाइड का टारगेट दिया गया है. बाद में री-रेटिंग भी संभव है.
Bharat Forge डिफेंस सेक्टर में भी एंट्री ले चुकी है. जी बिजनेस की एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, कंपनी को सेना से बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. यह ऑर्डर करीब 3000 करोड़ रुपए का हो सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी इस स्टॉक को लेकर सुपर बुलिश हैं. लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए 12-18 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में डिफेंस सेगमेंट में बड़े आर्डर्स मिलेंगे. 28 सितंबर को यह शेयर आधे फीसदी की गिरावट के साथ 1083 रुपए पर बंद हुआ.
3000 करोड़ का मिल सकता है ऑर्डर
आर्डर डीटेल की बात करें तो कंपनी को ATAGS का ऑर्डर मिल सकता है. यह आर्म्ड टोइंग व्हीकल होता है, जिसकी मदद से बोफोर्स तोप को एक-जगह से दूसरे जगह ले जाया जाता है. ट्रांसपोर्टेशन के दौरान भी इस तोप से फायरिंग की जाती है. जानकारी के मुताबिक, सेना से कंपनी को 300 ATAGS का ऑर्डर मिल सकता है. कंपनी इसे Tata Advanced Systems के साथ मिलकर बनाएगी. ऑर्डर करीब 3000 करोड़ रुपए का होगा जिसमें भारत फोर्ज की हिस्सेदारी 70 फीसदी होगी. अगले कुछ महीनों में डील पक्की की जा सकती है और अगले 2-3 सालों में ऑर्डर एग्जीक्यूट करना होगा.
#ZbizExclusive
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 28, 2023
⚡️Bharat Forge के लिए बड़ी खबर 📉- सेना को मिलेंगे 155 mm 52 कैलिबर Howitzer तोप ATAGS
- Bharat Forge और Tata Advanced Systems मिलकर बनाएंगे ATAGS
- करीब ₹3,000 करोड़ का ऑर्डर संभव
जानिए @AnuveshRath से पूरी डिटेल्स... pic.twitter.com/siSO3aFB3O
मीडियम-टू-लॉन्ग टर्म में अनिल सिंघवी की पहली पसंद
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि मिड एंड लार्ज कैप स्टॉक कैटिगरी में मीडियम-टू-लॉन्ग टर्म के लिहाज से मेरी पहली पसंद भारत फोर्ज होगी. यह देश की सबसे बड़ी ऑटोमोटिव फोर्जिंग कंपनी है जो शानदार ग्रोथ कर रही है. प्री-विंटर सीजन में अमेरिका से जबरदस्त डिमांड आने की उम्मीद है. इसका फायदा सभी फोर्जिंग कंपनियों को होगा.
लॉन्ग टर्म में 1500 रुपए तक पहुंच सकता है स्टॉक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने कहा की डिफेंस सेगमेंट को लेकर कंपनी के बड़े प्लान हैं. सरकार डिफेंस पर खूब खर्च कर रही है. आने वाले समय में कंपनी को अच्छे ऑर्डर्स की उम्मीद है. अगले एक-डेढ़ सालों में कंपनी का ऑर्डर बुक हेल्दी हो जाएगा. इसके कारण स्टॉक की री-रेटिंग हो जाएगी. मार्केट गुरु ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए 1500 रुपए का टारगेट दिया है. टाइम के लिहाज से 1-2 साल के लिए निवेश करें. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 40 फीसदी ज्यादा है. ग्रुप शानदार है, गवर्नेंस की कोई समस्या नहीं है. उन्होंने तो कहा कि उस स्तर पर जाने के बाद इस स्टॉक की री-रेटिंग होगी.
शॉर्ट टर्म में 1150 रुपए का स्तर दिख सकता है
मार्केट एक्सपर्ट श्रीकांत चौहान ने कहा कि इस स्टॉक के लिए 1040-1050 रुपए के स्तर पर बढ़िया सपोर्ट है. शॉर्ट टर्म में यह 1150 रुपए का लेवल दिखा सकता है. लॉन्ग टर्म में 12-18 महीने में यह 1400 रुपए का स्तर दिखा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:13 PM IST