Bharat Forge से जुड़ी बड़ी खबर, सेना से ATAGS के लिए मिल सकता है ऑर्डर, 2 साल में 120% रिटर्न
Defence Order: दो कंपनियों भारत फोर्ज और टाटा एडवांस सिस्टम (Tata Advance System) को भारतीय थल सेना से ऑर्डर मिलने जा रही है.
Bharat Forge: भारत फोर्ज (Bharat Forge) से जुड़ी बड़ी खबर है. दो कंपनियों भारत फोर्ज और टाटा एडवांस सिस्टम (Tata Advance System) को भारतीय थल सेना से ऑर्डर मिलने जा रही है. इनको सेना से 307 ATAGS का ऑर्डर मिल सकती है. यह डील मार्च 2025 से पहले साइन हो सकती है. डील की वैल्यू ₹2000-2500 करोड़ रुपये के बीच संभव है.
जी बिजनेस की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक, सेना की Bharat Forge से ATAGS डील जल्द संभव है. टाटा ग्रुप की Tata Advance System के साथ भी डील हो सकती है. थल सेना को 307 ATAGS की जरूरत है. Tata Advance System और Bharat Forge, दोनों इस डील में शामिल होगी. दोनों कंपनियां ATAGS को बनाएगी.
ये भी पढ़ें- Railway PSU के लिए गुड न्यूज, ₹283 करोड़ के ऑर्डर की बनी L1 बिडर, 6 महीने में मिला 100% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसको पहली बार DRDO के द्वारा डेवलप किया गया था. इसके बाद उसके बेसिक कम्पोनेंट्स को लेकर Tata Advance System और भारत फोर्ज ने अपना-अपना मॉडल बनाया. इन दोनों मॉडल्स को भारतीय थल सेना ने अलग-अलग जगहों पर ले जाकर इसको टेस्ट कर लिया है. टेस्ट पूरी हो चुकी है. मार्च 2025 से पहले इस डील को साइन कर लिया जाएगा. इस पूरे डील की वैल्यू ₹2000-2500 करोड़ तक होगी. इसके बाद इसका AON को भारतीय थल सेना ने मंजूर कर लिया है. Tata Advance System को ज्यादा ATAGS बनाने की मंजूरी मिली है. वहीं भारत फोर्ज को थोड़े कम ऑर्डर मिले है. यह 60:40 के रेश्यो में हो सकता है.
#ZbizExclusive | Bharat Forge से जुड़ी बड़ी खबर
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 1, 2024
- सेना की Bharat Forge से ATAGS डील जल्द संभव
- Tata Advance System के साथ भी डील हो सकती है
- - डील की वैल्यू ₹2000-2500 Cr के बीच संभव
((ATAGS: Advanced Towed Artillery Gun System))
- जानिए पूरी डिटेल्स इस वीडियों में...… pic.twitter.com/5EKGWdnuTS
Bharat Forge Share: 2 साल में 120% रिटर्न
भारत फोर्ज का शेयर मंगलवार (1 अक्टूबर) को 0.92 फीसदी चढ़कर 1530.95 रुपये पर बंद हुआ है. एक हफ्ते में शेयर 3 फीसदी और 3 महीने में 8 फीसदी गिरा है. हालांकि, बीते 6 महीने में स्टॉक 33 फीसदी और इस साल अब तक 23 फीसदी चढ़ चुका है. पिछले एक साल में शेयर का रिटर्न 40 फीसदी और बीते 2 साल में 120 फीसदी रहा. स्टॉक का 52 वीक हाई 1826.20 रुपये है, जो इसने 21 जून 2024 को बनाया है. वहीं 52 वीक लो 1002.70 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 71,265.88 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- GE Power को इस देश से मिला बड़ा ठेका, सालभर में मिला 135% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:36 PM IST