1-2 महीने और लॉन्ग टर्म के लिहाज से 2024 में खरीदें ये 2 स्टॉक्स, जानें एक्सपर्ट के टारगेट और पूरी डीटेल
Stocks to BUY: नए साल में पोजिशनल और लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने 2 क्वॉलिटी स्टॉक्स को चुना है. आइए जानते हैं कि इनके लिए टारगेट क्या हैं और क्यों खरीदारी करनी चाहिए.
Stocks to BUY: शेयर बाजार ने फिर से नया रिकॉर्ड बनाया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 72120 और निफ्टी 21675 अंकों तक पहुंचा. FII यानी फॉरन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने 2926 करोड़ रुपए की खरदारी कैश मार्केट में की. DII ने 192 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. साल 2023 में दो और कारोबारी सत्र बाकी हैं. आइए जानते हैं कि 2024 में पोजिशनल और लॉन्ग टर्म के लिहाज से कहां मौके बन रहे हैं.
जनवरी में 22000 का स्तर दिखा सकता है Nifty
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने कहा कि तेजी का मोमेंटम बने रहने की उम्मीद है और निफ्टी बहुत जल्द 22000 का स्तर दिखा सकता है. बाजार का अंडर करेंट पॉजिटिव है. बैंकिंग स्पेस आउटपरफॉर्म करने की उम्मीद है. इसके अलावा केमिकल, पावर, इन्फ्रा स्टॉक्स पर निवेशक नजर रखें.
#BazaarAajAurKal में देखिए आज के शेयर बाजार का लेखा-जोखा और कल के बाजार का अनुमान@rainaswati | @AnilSinghvi_ | @NitinNifty | @s_sedani05 https://t.co/bETVe8uY8w
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 27, 2023
Dabur Share Price Target
अगर आपको 1-2 महीने के लिहाज से पोजिशनल खरीदारी करनी है तो एक्सपर्ट ने एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी डाबर को चुना है. यह शेयर 535 रुपए के स्तर (Dabur Share Price Today) पर बंद हुआ. 575 रुपए का टारगेट और 515 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 597 रुपए है. एक हफ्ते में इस स्टॉक ने कोई रिटर्न नहीं दिया. एक महीने में आधा फीसदी और तीन महीने में पौने पांच फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
Sandhar Technologies Share Price Target
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने ऑटो एंशिलियरी कंपनी सांधार टेक्नोलॉजी को चुना है. यह शेयर डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ 485 रुपए (Sandhar Technologies Share Price) पर बंद हुआ. लॉन्ग टर्म टारगेट 620 रुपए का है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 532 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 3 महीने में इस स्टॉक ने करीब 25 फीसदी और साल 2023 में इ 115 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:51 PM IST