इस प्राइवेट बैंक शेयर में आ सकता है 44% का बंपर उछाल, क्यों है Buy की सलाह? 1 साल में 160% मिला रिटर्न
Stocks to buy: बेहतर आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउस एमके (Emkay) ने Karur Vysya Bank के शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. इसके साथ ही प्रति शेयर टारगेट भी बढ़ाया है.
(Representational)
(Representational)
Stocks to buy: प्राइवेट सेक्टर के करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) के शेयर में गुरुवार (15 जून) को करीब 4.5 फीसदी का जोरदार उछाल देखने को मिला. प्राइवेट बैंक ने वित्त वर्ष 2023 के दौरान मजबूत रिकवरी दर्ज की. बैंक करीब 1.5 फीसदी का रिटर्न ऑन एसेट (RoA) दोबारा से हासिल करने और बनाए रखने के लिए तैयार नजर आ रहा है. FY23 के दौरान बैंक की नेट क्रेडिट ग्रोथ 16 फीसदी (YoY) रही. रिटेल, एग्रीकल्चर और MSME पोर्टफोलियो से क्रेडिट ग्रोथ को दमदार सपोर्ट मिला है. बेहतर आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउस एमके (Emkay) ने Karur Vysya Bank के शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. इसके साथ ही प्रति शेयर टारगेट भी बढ़ाया है.
KVB: ₹165 अगला टारगेट
एमके ग्लोबल ने करूर वैश्य बैंक के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 155 से बढ़ाकर 165 रुपये किया है. 14 जून 2023 को शेयर करीब 115 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में करीब 44 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. शेयर ने बीते 1 साल में निवेशकों की दौलत ढाई गुना कर दी है. KVB का एक साल का रिटर्न 150 फीसदी से ज्यादा है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 9,581 करोड़ रुपये है.
KVB: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस एमके का कहना है, बीते 2 साल में करूर वैश्य बैंक ने मजबूत रिकवरी दर्ज की है. खासकर बैंक की कॉरपोरेट एसेट क्वॉलिटी की दिक्कत कम हुई है. FY23 में नेट क्रेडिट ग्रोथ 16 फीसदी रही. रिटेल, एग्री, MSME पोर्टफोलियो से मजबूत डिमांड बैंक को दिखाई दी. बैंक गोल्ड लोन ग्रोथ को लेकर भी फोकस है. इसके अलावा, KVB ने MFI बु को धीरे-धीरे बढ़ा करने का लक्ष्य रखा है. बैंक का मानना है कि फेवरेबल रिस्क-रिवार्ड रेश्यो से ग्रोथ स्ट्रैटजी को बूस्ट मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज का कहना है, FY24-26E के दौरान बैंक का 1.5%/15-16% का RoA/RoE रह सकता है. जोकि अपने पीयर ग्रुप में सबसे बेहतर है. NIMs/fees और LLP इसमें अहम ड्राइवर होगे. ब्रोकरेज ने बैंक का लक्ष्य 155 से बढ़ाकर 165 किया है. इसमें 4-6 फभ्सदी अर्निंग्स अपग्रेड्स है. स्मालकैप बैंकिंग स्पेस में करूर वैश्य बैंक ब्रोकरेज का टॉप पिक है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:55 PM IST