Stocks to Buy: मर्जर के दम पर छलांग लगाएगा ये मिड कैप स्टॉक! ग्लोबल ब्रोकरेज ने दी निवेश की सलाह, चेक करें नया TGT
Stocks to Buy: मर्जर के एलान के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस क्रॉम्प्टन ग्रीव्स पर बुलिश नजर आ रहे हैं. CLSA ने स्टॉक पर 'आउटपरफॉर्म' की राय बनाए रखी है. जबकि, नोमुरा ने इस मिड कैप स्टॉक में खरीदार की सलाह दी है.
Stocks to Buy: हाउसहोल्ड अप्लांयसेस बनने वाली कंपनी क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स (Crompton Greaves Consumer Electricals) के स्टॉक में सोमवार (27 मार्च) को हल्का दबाव देखने को मिला. शेयर में शुरुआती कारोबार के दौरान आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट के बाद रिकवरी देखने को मिली. बजटफ्लाई गांधीमती अप्लायंसेस (Butterfly Gandhimathi Appliances) का क्रॉम्प्टन ग्रीव्स में मर्जर के एलान के बाद शुक्रवार को तेजी देखने को मिली थी. इस मर्जर के एलान के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस क्रॉम्प्टन ग्रीव्स पर बुलिश नजर आ रहे हैं. CLSA ने स्टॉक पर 'आउटपरफॉर्म' की राय बनाए रखी है. जबकि, नोमुरा ने इस मिड कैप स्टॉक में खरीदार की सलाह दी है.
Crompton Greaves: 22% उछल सकता है शेयर
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने क्रॉम्पटन ग्रीव्स पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 350 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि बजटफ्लाई के साथ मर्जर के बाद माइनारिटी शेयरधारकों की कंपनी में 3 फीसदी हिस्सेदारी रह जाएगी. कंपनी का मानना है कि इससे कम्बाइंड बिजनेस पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ेगा. कंपनियों में काफी हद तक तालमेल मौजूदा स्ट्रक्चर के अंतर्गत होगा. इससे आने वाले समय में मार्केट शेयर बेहतर होगा.
वहीं, ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस नोमुरा (Nomura) ने क्रॉम्पटन ग्रीव्स के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 377 रुपये रखा है. 24 मार्च 2023 को शेयर का भाव 294 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में करीब 22 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 18,704 करोड़ रुपये है.
बटरफ्लाई के शेयरधारकों को मिलेंगे 5 के बदले 22 शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स (CGCEL) और किचेन अप्लायंस बनाने वाली बटरफ्लाई गांधीमती अप्लांसेस ने मर्जर का ऐलान किया है. मर्जर का यह फैसला कम्बाउइंड बिजनेस में तेजी लाने के साथ बेहतर तालमेल को लेकर हुआ है. दोनों कंपनियों के बीच यह मर्जर शेयर स्वैप के जरिए होगा. मर्जर के बाद बटरफ्लाई के पब्लिक शेयरधारकों को रिकॉर्ड तारीख से पहले बटरफ्लाई के 5 शेयर के बदले क्रॉम्पटन ग्रीव्स के 22 शेयर मिलेंगे. मर्जर के बाद बनी कंपनी में बटरफ्लाई की हिस्सेदारी 3 फीसदी होगी. इस मर्जर डील को संबंधित रेगुलेटरी और अन्य दूसरी मंजूरियां लेनी होंगी.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:42 AM IST