Stocks to Buy: तेजी में और पोर्टफोलियो चमकाएगा ये स्टॉक! मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने चुना, देखें TGT
Stocks to Buy: शेयर बाजार में खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने एक दमदार स्टॉक को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट का टारगेट यहां देखें.
Stocks to Buy: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है. 23 फरवरी के कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) हरे निशान के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स में 400 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिल रही है और निफ्टी 50 (Nifty 50) इंडेक्स 18000 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. शेयर बाजार में तेजी के चलते किस सेक्टर में पैसा लगाना मुनाफे का सौदा हो सकता है, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की सलाह पर पैसा लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep jain) ने एक दमदार स्टॉक को चुना है और निवेशकों को इस शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए CAMS को चुना है. इस शेयर को शॉर्ट टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. 23 जनवरी के ट्रेडिंग सेशन में ये स्टॉक 2323 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इस शेयर में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
- CAMS - Buy
- Target Price - 2700/2790
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपन 25-26 साल से काम कर रही है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में काफी जबरदस्त काम कर रही है. कंपनी के पास देश के टॉप 5 म्यूचुअल फंड हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि म्यूचुअल फंड में फिनटेक बेस्ड AMC कंपनियां सामने आ रही हैं.
🔶💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 23, 2023
आज CAMS को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #AnilSinghvi #StocksToBuy
📺 #ZeeBusiness LIVE - https://t.co/66QsfgQDPf pic.twitter.com/zcFCSHrApj
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी के फंडामेंटल्स की बात करें तो कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 55 फीसदी है. इसके अलावा कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.75 फीसदी है. पिछलवे 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 39 फीसदी रही है और सेल्स की ग्रोथ 10-11 फीसदी रही है.
ये भी पढ़ें: ₹18 का बैंक स्टॉक बना एक्सपर्ट का बजट पिक, 6 महीने में डबल कर चुका है वेल्थ; देखें अगला TGT, SL
तिमाही नतीजों की बात करें तो सितंबर 2021 में कंपनी ने 63 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और सितंबर 2022 की तिमाही में कंपनी ने 70 करोड़ रुपए का मुनाफा (PAT) कमाया था. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक ऊपर के लेवल से करेक्ट होकर अभी इस लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:26 PM IST