Stocks to buy: अगले 3 महीने के लिए इन 2 सरकारी कंपनी में करें निवेश, 17% का मिलेगा रिटर्न; ₹58 और ₹85 के हैं स्टॉक
Stocks to buy: अगर आप शॉर्ट टर्म के लिए स्टॉक की तलाश में हैं तो ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने अगले तीन महीने के लिए पंजाब नेशनल बैंक और नेशनल एल्युमीनियम का चयन किया है. जानिए ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिया है.
Stocks to buy: अगर आप शॉर्ट टर्म के निवेशक हैं और शेयर बाजार में ऐसे स्टॉक्स की तलाश में हैं जहां 1-3 महीने के निवेश पर अच्छा रिटर्न मिल जाए तो आपके लिए अच्छी खबर है. ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct आपके लिए यह मौका लेकर आई है. ब्रोकरेज ने अगले तीन महीने के लिहाज से पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) और नेशनल एल्युमीनियम (National Aluminium) में निवेश की सलाह दी है. ये दोना शेयर 100 रुपए से कम भाव के हैं. आइए जानते हैं कि इन शेयरों में किन स्तरों पर खरीदारी करनी है, टारगेट प्राइस क्या है और गिरावट आने पर बिकवाली किन स्तरों पर करनी है.
Punjab National Bank के लिए क्या है टारगेट
16 जनवरी को ब्रोकरेज Punjab National Bank में निवेश की सलाह दी थी. इसके लिए टारगेट प्राइस 67 रुपए का और 51.50 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 56.7-58.20 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. पंजाब नेशनल बैंक का शेयर इस समय 57.40 रुपे के स्तर पर है. टारगेट प्राइस करीब 17 फीसदी ज्यादा है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 62 रुपए और न्यूनतम स्तर 28 रुपए का है. बीते तीन महीने में इस स्टॉक में 47 फीसदी का उछाल आया है.
National Aluminium के लिए क्या है टारगेट?
ब्रोकरेज ने 13 जनवरी को National Aluminium Company में अगले तीन महीने के लिए निवेश की सलाह दी थी. टारगेट प्राइस 94 रुपए और स्टॉपलॉस 76 रुपए का दिया है. वर्तमान में यह शेयर 85 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस करीब 11 फीसदी ज्यादा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 133 रुपए और न्यूनतम स्तर 67 रुपए है. बीते तीन महीने में इस शेयर में 24 फीसदी की तेजी आई है.
सेंसेक्स में 250 अंकों का उछाल
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
शेयर बाजार में इस समय तेजी देखी जा रही है. सुबह के 10.45 बजे सेंसेक्स 250 अंकों की तेजी के साथ 60100 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी 18100 के ऊपर बना हुआ है. आज आईटी, फाइनेंशियल, ऑटो इंडेक्स में तेजी है. टाटा स्टील, विप्रो, HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक इस समय टॉप गेनर हैं. टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज इस समय टॉप लूजर्स हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:01 AM IST