Zomato: ₹120 तक जाएगा स्टॉक का भाव, ब्रोकरेज लगा रहे हैं दांव; 5 दिन में 13% उछला शेयर
Zomato Share Price: नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस जोमैटो के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने बैलेंस्ड ग्रोथ और प्रॉफिटैबिलिटी दर्ज की है.
(Representational image)
(Representational image)
Zomato Share Price: ऐप बेस्ड फूड डिलिवरी कंपनी Zomato के स्टॉक में सितंबर 2022 तिमाही (Q2FY23) नतीजों के बाद तेजी है. बीते 5 सेशन में शेयर में 13 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. जोमैटो का स्टॉक अपने ऑल टाइम लो से करीब 75 फीसदी रिकवर हो चुका है. शेयर ने 27 जुलाई 2022 को ऑल टाइम लो (40.60 रुपये) बनाया था. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस जोमैटो के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने बैलेंस्ड ग्रोथ और प्रॉफिटैबिलिटी दर्ज की है.
Zomato: 64% आ सकती है तेजी
ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) ने जोमैटो के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 100 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि फूड डिलिवरी में ब्रेक इवन दिखाई दे रहा है. यह कंपनी के लिए पॉजिटिव है. ब्लिंकिेट (Blinkit) का ग्रोथ आउटलुक भी बेहतर है. इंटीग्रेशन सही तरीके से हो रहा है.
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने जोमैटो पर 'ओवरवेट' की राय बरकरार रखी है. टारगेट 80 से बढ़ाकर 92 रुपये प्रति शेयर किया है. नुवामा वेल्थ (Nuvama Wealth) ने शेयर पर 85 रुपये प्रति शेयर के साथ खरीदारी की सलाह दी है.
ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने जोमैटो पर 'ओवरवेट' की सलाह बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट 120 रुपये रखा है. 11 नवंबर 2022 को स्टॉक का भाव 73 रुपये पर था. इस तरह शेयर में आगे 64 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है.
Zomato: कैसे रहे Q2FY23 रिजल्ट्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
जोमैटो ने जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में जोमैटो का घाटा कम होकर 250.8 करोड़ रुपये रह गया है, जो पिछले साल इस अवधि में 434.9 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. दूसरी तिमाही में जोमैटो का रेवेन्यू 1,661.3 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 1,024.2 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी के कुल खर्च में भी इजाफा हुआ है. सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 2,091.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इस अवधि में 1,601.5 करोड़ रुपये था.
रिकॉर्ड लो से 75% की रिकवरी
Zomato लिमिटेड के स्टॉक की शेयर बाजार में लिस्टिंग 23 जुलाई 2021 को हुई थी. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 76 रुपये था, जबकि यह 115 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं, लिस्टिंग के दिन यह 66 फीसदी प्रीमियम के साथ 126 रुपये के भाव पर बंद हुआ. लिस्ट होने के बाद 16 नवंबर 2021 में यह शेयर 169 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. हालांकि, उसके बाद से इसमें करेक्शन है. NSE पर 27 जुलाई 2022 को स्टॉक 40.60 रुपये के ऑल टाइम लो बनाया. 11 नवंबर 2022 के ट्रेडिंग सेशन के दौरान स्टॉक 72 रुपये के आसपास रहा. इस तरह रिकॉर्ड लो से स्टॉक में करीब 75 फीसदी की रिकवरी हो चुका है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:10 PM IST