Dr Reddy's Lab के स्टॉक में क्योंं है निवेश की सलाह? चेक कर लें टारगेट, 5 साल में डबल कर चुका है दौलत
Stocks to Buy: डील की खबर के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज डॉ. रेड्डीज लैब के स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयर में निवेश की सलाह दी है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to Buy: भारतीय फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड (Dr Reddy's Laboratories) अमेरिकी कंपनी Mayne यूएस जेनेरिक का अधिग्रहण करने जा रही है. इस डील से कंपनी को अमेरिका में अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी. इस खबर के बाद कंपनी के शेयर पर मंगलवार (28 फरवरी) के कारोबार में दबाव देखने को मिला. हालांकि, डील की खबर के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज डॉ. रेड्डीज लैब के स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयर में निवेश की सलाह दी है.
क्या है ब्रोकरेज की राय
मॉर्गन स्टैनली ने डॉ. रेड्डीज लैब पर ‘ओवरवेट’ रेटिंग बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 5099 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के सब्सिडियरी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज SA ने Mayne फार्मा ग्रुप लिमिटेड के यूएस जेनेरिक प्रिस्क्रिप्शन प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के अधिग्रहण के लिए करार किया है. इस डील से कंपनी को अमेरिका में अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
जेफरीज (Jefferies) ने डॉ. रेड्डीज लैब पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4965 रुपये रखा है. वहीं, मैक्वायरी (Macquarie) ने फार्मा शेयर पर 4915 के लक्ष्य के साथ ‘आउटपरफॉर्म’ की राय बरकरार रखी है.
Dr Reddy's Lab: मिल सकता है 15% रिटर्न
डॉ. रेड्डीज लैब पर सबसे बुलिश 5099 रुपये का मॉर्गन स्टैनली ने रखा है. 27 फरवरी 2023 को शेयर का भाव 4421 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉरक में आगे करीब 15 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है. बीते एक साल में शेयर करीब 14 फीसदी उछल चुका है. 5 साल का चार्ट देखें, तो यह स्टॉत मल्टीबैगर रहा है. शेयर में निवेशकों को इस दौरान 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. यानी, इस फार्मा शेयर ने बीते पांच साल में निवेशकों की वेल्थ डबल की है. 9 मार्च 2018 को शेयर का भाव 2129.90 रुपये पर था.
07:04 PM IST