दमानी के निवेश वाली कंपनी का शेयर कराएगा बढ़िया कमाई, Q2 के बाद आया नया टारगेट
DMART Q2 Results: एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के स्टॉक में सोमवार (16 अक्टूबर) को शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. कंपनी देशभर में रिटेल चेन डीमार्ट (D-Mart) ऑपरेट करती है.
DMART Q2 Results
DMART Q2 Results
DMART Q2 Results: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकृष्ण दमानी (Radhakishan Damani) के निवेश वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के स्टॉक में सोमवार (16 अक्टूबर) को शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. कंपनी देशभर में रिटेल चेन डीमार्ट (D-Mart) ऑपरेट करती है. कंपनी का दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9.09 फीसदी घटा है. हालांकि, नेट प्रॉफिट में 9.8 फीसदी का उछाल रहा है. Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने डीमार्ट के शेयर पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है.
DMART: क्या है अगला टारगेट
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने डीमार्ट के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4,500 रुपये रखा है. 13 अक्टूबर 2023 को शेयर का भाव 3,936 पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 14 फीसदी उछल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि FY20-23 के दौरान डीमार्ट ने 19 फीसदी रेवेन्यू CAGR रहा है. सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) में कमी आई है. ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी के एवरेज स्टोर साइज में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. डिमांड कम रही है. हालांकि, कमजोर SSSG के बावजूद डीमार्ट अपने EBITDA मार्जिन को प्री-कोविड लेवल पर बनाए रखने में सफल रहा है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है, कंपनी ने खर्चों में कटौती पर जोर दिया है. रेवेन्यू प्रति वर्गफुट में रिकवरी और रेवेन्यू प्रति स्टोर व रेवेन्यू प्रति वर्ग फुट के बीच गैप कम होने से लगात है कि बड़े फॉर्मेट के स्टोर की भागीदारी बेहतर हुई है. साथ ही यह कंपनी के लिए पॉजिटिव है. 1HFY24E में धीमी रिकवरी को देखते हुए ब्रोकरेज ने FY24E के PAT अनुमान में 4.6 फीसदी की कटौती की है. 2HFY24E से इसमें धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद है.
नुवामा ने डीमार्ट पर 'होल्ड' की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4,021 रुपये रखा है. ICICI सिक्युरिटीज ने डीमार्ट पर होल्ड की सलाह दी है. हालांकि टारगेट 3700 से बढ़ाकर 4,000 किया है. एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने शेयर पर होल्ड की राय बनाए रखी है. टारगेट करीब फीसदी घटाकर 3,893 रुपये प्रति शेयर किया है.
मॉर्गन स्टैनली ने डीमार्ट पर रेटिंग इक्वलवेट से अपग्रेडकर ओवरवेट की है. टारगेट भी 3786 से बढ़ाकर 4471 रुपये किया है. मैक्वायरी ने डीमार्ट पर 4450 के लक्ष्य के साथ 'आउटपरफॉर्म' की सलाह दी है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सितंबर 2023 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राधाकृष्ण दमानी की एवेन्यू सुपरमार्ट में होल्डिंग 67.2 फीसदी (437,444,720 इक्विटी शेयर) है. इसकी वैल्यू 168,123.1 करोड़ रुपये है. दमानी पोर्टफोलियो में फिलहाल 14 शेयर है, जिनकी नेटवर्थ 174,530.6 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
DMART: कैसे रहे Q2 नतीजे
एवेन्यू सुपरमार्ट का वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में टोटल रेवन्यू सालाना आधार पर 18.5 फीसदी के उछाल के साथ 12308 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 11.9 फीसदी उछालकर 1002 करोड़ रुपए हो गया. नेट प्रॉफिट 9.8 फीसदी उछाल के साथ 659 करोड़ रुपए रहा. दूसरी तिमाही में EPS यानी अर्निंग पर शेयर 10.12 रुपए रहा एक साल पहले समान तिमाही में 11.28 रुपए था.
सितंबर तिमाही में कंपनी ने कुल 9 नए स्टोर खोले. दो तिमाही का रिजल्ट आ गया है. पहली छमाही के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो रेवेन्यू 18.3 फीसदी उछाल के साथ 23892 करोड़ रुपए रहा.EBITDA पहली छमाही में सालाना आधार पर 7.1 फीसदी उछाल के साथ 2038 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 4 फीसदी उछाल के साथ 1354 करोड़ रुपए रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:55 PM IST