मार्केट गुरु Anil Singhvi ने दी सटीक राय; खरीदारी और बिकवाली के लिए चुने 2 शेयर, नोट कर लें टारगेट-स्टॉपलॉस
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार से 2 शेयरों को पिक किया है, जो एक्शन दिखाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इन शेयरों में Bajaj Finance और Delta Corp के शेयर शामिल हैं.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार की इस हलचल में चुनिंदा शेयर भी फोकस में हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार से 2 शेयरों को पिक किया है, जो एक्शन दिखाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इन शेयरों में Bajaj Finance और Delta Corp के शेयर शामिल हैं. इनमें से एक शेयर को बेचना और एक को खरीदने की सलाह है.
Bajaj Finance Fut खरीदें
अनिल सिंघवी ने कहा कि Bajaj Finance Fut में खरीदारी की राय है. शेयर को 7275 रुपए के स्टॉपलॉस पर खरीदें. शेयर ऊपर में 7540, 7665 और 7690 रुपए का टारगेट टच कर सकता है. बता दें कि शुक्रवार को शेयर 7472.50 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. उन्होंने कहा कि कंपनी की बोर्ड मीटिंग 5 अक्टूबर को होने वाली है, जिसमें फंड जुटाने पर विचार संभव है.
Delta Corp Fut बेचें
मार्केट गुरु ने बिकवाली के लिए Delta Corp Fut को पिक किया है. उन्होंने कहा कि शेयर को 177 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. शेयर नीचे 140, 130 का लेवल टच कर सकता है. डेल्टा कॉर्प को 16822 करोड़ रुपए का GST नोटिस आया है. उन्होंने कहा कि GST के बड़े नोटिस के चलते कंपनी का अस्तित्व ही खतरे में है. इसके अपील के लिए भी 25% पैसा भरना जरूरी है.
Delta Corp: टैक्स डिमांड
- पिछले 12 साल की आय का 2.5 गुना टैक्स डिमांड
- पिछले 12 साल के मुनाफे का 15 गुना टैक्स डिमांड
- कंपनी के नेटवर्थ का 8 गुना टैक्स डिमांड
- कंपनी के मार्केट कैप का 3.5 गुना टैक्स डिमांड
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:36 AM IST