अगस्त सीरीज के लिए तुरंत खरीद लें ये क्वालिटी स्टॉक्स; नोट कर लें एक्सपर्ट के बताए टारगेट प्राइस और SL
मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ पैनल साझा करते हुए अगस्त सीरीज के लिए कुछ दमदार स्टॉक्स को चुना है. ये स्टॉक पूरी सीरीज के दौरान खरीदारी के लिए दिया गया है.
शेयर बाजार में अगस्त सीरीज शुरू हो चुकी है. अगस्त सीरीज की शुरुआत में दमदार पैसा कमाना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ पैनल साझा करते हुए अगस्त सीरीज के लिए कुछ दमदार स्टॉक्स को चुना है. ये स्टॉक पूरी सीरीज के दौरान खरीदारी के लिए दिया गया है, यानी कि एक महीने के लिए इन शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. अगस्त सीरीज के लिए चुने गए इन स्टॉक्स पर दांव लगाकर निवेशकों की दमदार कमाई हो सकती है. इसके लिए एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस भी दिया है.
अगस्त सीरीज के लिए खरीदें ये स्टॉक्स
1. राकेश बंसल की राय
Ashok Leyland - Buy
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Target - 250
Stop Loss - 220
Tata Power - Buy
Target - 443
Stop Loss - 411
2. कुणाल सरावगी की पसंद
Ashok Leyland - Buy
Target - 238/245
Stop Loss - 232
Info Edge - Buy
Target - 7160/7300
Stop Loss - 6930
3. सच्चिदानंद उत्तेकर ने चुने ये शेयर
Maruti Suzuki - Buy
Target - 13700
Stop Loss - 12050
BPCL Fut - Buy
Target - 365
Stop Loss - 308
4. संदीप जैन की राय
Abbott India - Buy
Target - 28950/29530
Stop Loss - NA
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:25 AM IST