Tata Steel, BHEL, HDFC Bank, Vodafone Idea... ये हैं ट्रिगर्स वाले शेयर, इंट्राडे में रखें नजर
Stocks in News: अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को हल्की मुनाफावसूली आई थी, लेकिन घरेलू बाजार में FIIs ने बंपर खरीदारी की, ऐसे में लोकल बाजारों के लिए सारे ट्रिगर्स पॉजिटिव ही दिख रहे हैं. इस बीच ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार (23 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से स्थिर संकेत आ रहे हैं. पिछले हफ्ते की रिकॉर्ड तेजी के बाद गिफ्ट निफ्टी आज करीब 150 अंकों की तेजी के साथ 25,900 के आसपास दिखाई दे रहा था. अमेरिकी वायदा बाजार भी बढ़त पर थे. अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को हल्की मुनाफावसूली आई थी, लेकिन घरेलू बाजार में FIIs ने बंपर खरीदारी की, ऐसे में लोकल बाजारों के लिए सारे ट्रिगर्स पॉजिटिव ही दिख रहे हैं. इस बीच ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी. आज खबरों, बिजनेस अपडेट के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं, जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन दिख सकता है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.
आज के इवेंट
Vodafone Idea: Concall between 2:30-3 pm today to discuss on the recent developments
Jindal Saw– board meet to consider stock split Rs 2 to Rs 1
L.G.Balakrishnan - बैठक में इक्विटी शेयर जारी करने पर विचार
Reliance Power-बैठक में इक्विटी, वारंट्स, QIP के जरिए फंड जुटाने पर विचार
Gala precision engineering - Will be transferred from T2T segment to Rolling Segment
IPO Lockins-
Interarch Building Products - 30 Day Lockin To end
DEE Development Engineers- 90 Day Lockin To end
PM Modi to address the ‘Summit of the Future’ at the United Nations General Assembly
India, EU to begin next round of talks on free trade pact
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
IPO Update
Manba Finance
आज से 25 सितम्बर तक खुला रहेगा IPO
Lot Size: 125 shares, Issue Size: 150.84 cr, Price Band: 114-120/share
एंकर निवेशकों से `120/शेयर पर 37.7 लाख शेयर से `45.25 करोड़ जुटाए
Chartered Finance & Leasing
Meru Investment Fund
Finavenue Capital Trust
Antara India Evergreen Fund
Belgrave Investment Fund
RAJASTHAN GLOBAL SECURITIES PRIVATE LIMITED
खबरों वाले शेयर
PSU’s in focus
20 सितंबर को exchange ने PSU कंपनियों को Surveillance Measures में शामिल करने का ऐलान किया
NSE ने 7 PSU's को Long Term ASM में शॉर्टलिस्ट किया
HUDCO,IFCI, IREDA, NBCC, Oil India, RVNL को Longterm Stage 1 में शॉर्टलिस्ट किया
Cochin Shipyard को Longterm Stage IV में शॉर्टलिस्ट किया
TATA STEEL LTD
कलिंगनगर में देश का सबसे बड़ा ब्लास्ट फर्नेस चालू हुआ
₹27,000 करोड़ की लागत से 5 MTPA क्षमता का विस्तार
क्रूड स्टील क्षमता 3 MTPA से बढ़कर 8 MTPA हुआ
ऑटोमोटिव, इंफ्रा, पावर, शिपबिल्डिंग और रक्षा क्षेत्र की मांग पूरी होगी
ऑयल एंड गैस, लिफ्टिंग एंड एक्सकेवेशन और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र को लाभ होगा
Vodafone Idea
Nokia, Ericsson और Samsung के साथ ₹30000 करोड़ की मेगा डील की
अगले 3 सालों में नेटवर्क इक्विपमेंट की सप्लाई के लिए करार
वोडाफोन आईडिया का अब तक का सबसे बड़ा पूंजी निवेश
4G सब्सक्राइबर, 5G नेटवर्क को बढ़ाने के लिए करार किया
BHEL
NTPC से 800 MW सीपत सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट ₹6100 करोड़ से ज्यादा का
का ऑर्डर मिला
कंपनी को 48 महीनों में पावर प्लांट बनाने का काम पूरा करना होगा
HDFC Bank
सब्सिडियरी HDB Financial Services के IPO को मंजूरी मिली
फ्रेश इश्यू, OFS के जरिए शेयर जारी होंगे
फ्रेश इश्यू के जरिए ₹2500 करोड़ जुटाएग
Adani Total Gas Ltd
CGD कारोबार के लिए ₹3150 करोड़ ($37.5 करोड़) की ग्लोबल फाइनेंसिंग मिली
ग्लोबल फाइनेंसिंग से CGD नेटवर्क इंफ्रा को मजबूती मिलेगी
5 इंटरनेशनल लेंडर्स प्रारंभिक फाइनेंसिग में भाग लिया
BNP Paribas, DBS Bank, Mizuho Bank, MUFG Bank, and Sumitomo Mitsui Banking Corporation शामिल
CGD: City Gas Distribution
Samvardhana Motherson (CMP: 203)
QIP, CCDs से कुल ₹6438 करोड़ जुटाए
QIP 16 सितम्बर को खुलकर 20 सितम्बर को बंद हुआ
QIP में ₹190/शेयर पर 25.987 करोड़ शेयर जारी कर कुल ₹4938 करोड़ जुटाए
₹1500 करोड़ के CCD भी जारी करने को मंजूरी
SPICEJET (CMP: 66)
QIP में ₹61.60/शेयर पर 48.701 करोड़ शेयर जारी कर कुल ₹3000 करोड़ जुटाए
QIP में ITI,COGNIZANT CAPITAL DYNAMIC FUND, Societe Generale, Morgan Stanley, Nomura, Goldman Sachs, BNP Paribas, White Oak India जैसे फण्ड शामिल
KEC International
कंपनी को कुल 1003 करोड़ के नए आर्डर मिले
रेलवे,सिविल और केबल कारोबार में अलग अलग आर्डर मिले
ONGC
ONGC Videsh ने अजरबैजान तेल कंपनी SOCAR, bp और कई तेल कंपनियों के साथ डील की
मौजूदा प्रोडक्शन शेयरिंग एग्रीमेंट को लेकर डील की
2025 तक पहली गैस की उम्मीद के साथ 4 ट्रिलियन क्यूबिक फीट Non-Associated Natural Gas को अनलॉक करेगा
2049 तक उत्पादन को बढ़ाएगा
2013 में ACG में अपनी हिस्सेदारी हासिल करने के बाद से ONGC Videsh का यह बड़ा कदम
इस डील में SOCAR, bp, MOL, INPEX, Equinor, ExxonMobil, TPAO, और ITOCHU शामिल
SOCAR: State Oil Company of the Azerbaijan
Biocon
USFDA ने API फैसिलिटी (Site 1), Bengaluru, Karnataka की जांच की
जांच के बाद 3 ऑब्जरवेशन जारी किये
16-20 सितम्बर के बीच जांच हुई थी
DR. REDDY'S LABORATORIES
बचुपल्ली, हैदराबाद R&D सेंटर की नियमित GMP जांच पूरी
US FDA ने जांच के बाद को कोई आपत्ति जारी नहीं किया
16-27 सितंबर तक US FDA की नियमित GMP जांच
Glenmark Pharma
US FDA ने बिना आपत्ति के फॉर्मूलेशन फैसिलिटी की जांच पूरी की
9-20 सितंबर तक छत्रपति संभाजी नगर, Aurangabad फॉर्मूलेशन फैसिलिटी की जांच
जांच के बाद बिना आपत्ति के फॉर्म 483 जारी किया
AARTI DRUGS
USFDA ने तारापूर, महाराष्ट्र के API मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की जांच की
12-20 सितंबर तक जांच में प्लांट को 7 आपत्तियां जारी की गई
Data Integrity से जुड़ी कोई आपत्ति नहीं है
07:56 AM IST