6 सितंबर को किन शेयरों में रहेगा एक्शन? जान लें बाजार के ट्रिगर वाले स्टॉक्स
Stocks in News: बाजार में पिछले दो दिनों से लगातार गिरावट दिख रही है. आज भी गिफ्ट निफ्टी पर कमजोर ओपनिंग के ही संकेत हैं. लेकिन इसके इतर ट्रिगर्स वाले शेयरों से बाजार में एक्शन देखने को मिलेगा.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार (6 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत आ रहे हैं. बाजार में पिछले दो दिनों से लगातार गिरावट दिख रही है. आज भी गिफ्ट निफ्टी पर कमजोर ओपनिंग के ही संकेत हैं. लेकिन इसके इतर ट्रिगर्स वाले शेयरों से बाजार में एक्शन देखने को मिलेगा. खबरों, एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट, ब्लॉक डील जैसे अपडेट्स के चलते कई शेयरों में एक्शन देखने को मिलेगा, जिनकी डीटेल्स नीचे शेयर की गई हैं. आज Baazar Style Retail की IPO Listing भी है.
आज के इवेंट
Gensol engineering - बोर्ड बैठक में QIP के ज़रिये फंड जुटाने पर विचार
Technocraft Industries- Buyback to Close (Period: 2nd – 6th September No of Shares: 2.9 Lakh, Price: 4500)
Suprajit Engineering- Buyback to Close (Period: 2nd – 6th September, No of Shares: 15 Lakh, Price: 750)
Ola Electric-30 Days Anchor Lock in ending (50%)
EX Date:
GNFC - Final dividend Rs. 16.5
VST Industries- Bonus Shares 10:1
IPO:
Baazar Style Retail - IPO Listing (Issus Price: 389, Issue size: 834.7cr, OFS: 686.7 cr, Subscription: 40.6x)
Primary Market & OFS Update
Shree Tirupati Balajee Agro Trading Company IPO ~Day 2 Today (Day 1 Update)
Total 6.36x
Retail 7.92x
NII 5.25x
QIB 4.46x
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
खबरों वाले शेयर
Mrs Bectors Food Specialties (CMP:1613)
कल QIP खुला
फ्लोर प्राइस 1,577.85 तय (2.1% discount to CMP)
21 जून को बोर्ड ने 400 करोड़ जुटाने को मंज़ूरी दी थी
Brigade Enterprises (CMP: 1301)
कल बंद हुआ QIP
इशू प्राइस 1,150 तय (11.6% discount to CMP)
1.3 करोड़ शेयर जारी कर 1500 करोड़ जुटाए
Name of QIBs- ICICI Pru Funds, Kotak Funds, Nippon India , Goldman sachs Fund, SBI Onfra Fund etc
KEC International
कंपनी को 1,423 करोड़ का नया आर्डर मिला
सऊदी अरबिया में 380 kV Transmission Lines के लिए EPC आर्डर मिला
YTD कुल 11,300 करोड़ के आर्डर मिले
NLC India/ GMDC
कोयला मंत्रालय ने 3 कमर्शियल कमर्शियल माइन आल्लोट की
NLC India, GMDC और TANGEDCO को आल्लोट की
NLC India को Machhakata और GMDC को Kudanali Lubri आल्लोट की
साथ ही Sakhigopal-B Kakurhi कोल माइन Tangedco को आल्लोट की
तीनो माइन से कुल 2,991.20 करोड़ की सालाना आय का अनुमान
Concor/ Gateway Distriparks/ Adani Ports
August Update
रेलवे दवारा कुल फ्रेट लोडिंग 126.97 MT
भारतीय रेल ने FY25 में 31 अगस्त तक Freight loading 3% बढ़कर 653.22 MT हुआ
Freight लोडिंग से FY25 में अब तक कुल 71,854.08 करोड़ की आय
FY24 की तुलना में आय 4.5% बढ़ी
Adangi Group in Fcous
महाराष्ट्र सरकार ने ग्रुप के JV के 83,947 करोड़ के सेमिकंडक्टर प्लांट के लिए मंज़ूरी मिली
ग्रुप की Tower Semiconductor के साथ JV
Panvel, महाराष्ट्र में 40,000 WSPM
(Wafer Starts Per Month is a measurement of the output of a semiconductor wafer plant)
चरणबद्ध तरीके से प्लांट की शुरवात होगी
HUL (Reports)
Unilever के global CEO का बयान-
भारत में हाई मार्किट शेयर नहीं कर पाएंगे maintain
बढ़ते premiumisaion और कंस्यूमर शिफ्ट के वजह होंगी दिक्ते
HUL is market leader in its 85% product portfolio
Force Motors (August Update)
कुल बिक्री 23.82% घटकर 2,299 यूनिट हुए (YoY)
घरेलू बिक्री 8.11% घटकर 2,153 यूनिट हुआ (YoY)
एक्सपोर्ट 78.37% घटकर 146 यूनिट हुआ (YoY)
Dreamfolks Services
कंपनी ने एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के बहार कारोबार का विस्तार किया
हाईवे पर ट्रैवेलर्स के लिए dining शुरू की
60 एहम हाइवेज पर 600 Outlet के ज़रिये यह सर्विस देगी कंपनी
Bulk/Block Deal
Max Financial Service
Seller
Promoter Max Ventures sold 1.1 cr shares(3.19%) at 1107/share
Total sell Size:1217.8cr
Holdings Reduced to 3.21% vs 6.4%
Ecos India Mobility
Buyer
Plutus Wealth bought 4.3 lakh (0.71%) shares at 473/share
Buy size: 20.3cr
FYI-Day before Yesterday Also Plutus Wealth bought 10.7 lakh shares at 443/share
RattanIndia Ent
Seller
Connecor investment sold 82.6 lakh shares(0.6%) at 83/share
LGOF Global opportunities sold 1.17 cr shares(0.84%) at 82/share
Total sell Size: 164.5 cr
Thangamayil Jewellery
Buyer
Chandramogan RG (Promoter of Hatsun Agro ) bought 3.5 lakh shares(1.3%) at 2140/share
Total buy size:76cr
Oswal Green Tech (Mcap: 1318cr)
Sellers (All are public shareholders)
Appu Impex Ltd sold 36.8 lakh shares(1.4%) at 51/share
Bhavani Techno projects sold 48.5 lakh shares(1.8%) at 51/share
Luckystar entertainment sold 13.2 lakh shares(0.51%) at 51/share
Alliance Techno Projects sold 26 lakh shares(1.01%) at 51/share
Fashion suiting sold 13.4 lakh shares(0.52%) at 53/share
Total Sell Size:70cr
Buyer
Promoter Oswal Agro Mills (Promoter) bought 1.24cr shares(4.8%) at 51/share
Total buy size: 63cr
Axita Cotton
Sellers
Kushal Nitinbhai Patel(promoter) sold 44.7 lakh shares(1.71%) at 22/share
Sushma Agrawal sold 13.13 lakh shares(0.5%) at 22/share
Total Sell Size: 12.7cr
Forbes & Company ltd (Mcap: 833 cr)
Seller
India discovery fund sold 1.31Lakh (1.02%) shares at 631/share
Sell size : 8.3cr
Holdings reduced to 7.88% from 8.9%
08:31 AM IST