Stocks in News: इंट्राडे में इन स्टॉक्स में रहेगी हलचल, देखें खबरों वाले शेयरों की लिस्ट
Stocks in News: शेयर बाजार की गुरुवार को सपाट शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. बाजार की इस सुस्ती में चुनिंदा शेयर एक्शन दिखा सकते हैं. क्योंकि खबरों और नतीजों के चलते शेयर फोकस में रहने वाले हैं.
Stocks in News: शेयर बाजार की गुरुवार को सपाट शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. बाजार की इस सुस्ती में चुनिंदा शेयर एक्शन दिखा सकते हैं. क्योंकि खबरों और नतीजों के चलते शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इसमें Axis Bank, HUL, Bajaj Finserv, Tech Mahindra, Wipro, TATA MOTORS, CUMMINS के शेयर शामिल हैं. इसलिए इंट्राडे के लिए ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी बनाने से पहले इन शेयरों से जुड़े खबरों और नतीजों को जान लें. ताकी स्ट्रैटेजी बनाने में आसानी हो.
आज आएंगे नतीजे
Nifty: Axis Bank, HUL, Bajaj Finserv, Tech Mahindra, Wipro
F&O: LTI Mindtree, Mphasis, Trent, ACC, Laurus Labs, Indian Hotels, Shriram Finance
- Wipro - बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ शेयर बायबैक पर विचार
- Welspun India - बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ शेयर बायबैक और डिविडेंड पर विचार
- Honeywell Automation- F&O में आखरी दिन
- PNB Housing Finance-राइट इश्यू आज बंद होगा
Nifty 500 इंडेक्स में बदलाव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Drop- Bajaj Electricals and Edelweiss financial services
Add- Eris Lifesciences and NMDC steel
Nifty Small cap 100 में बदलाव
Drop- Bajaj Electricals
Add- Cochin Shipyard
Ex Date:
ABB India-Dividend Rs 5.5
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास फाइनेंशियल रेजिलियंस पर ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में बोलेंगे
Udayshivkumar Infra- 30 दिन का 50% IPO लॉक-इन खत्म
Mankind Pharma IPO Update – Day 2
QIB 1.86x
NII 1.02x
Retail 0.25x
Total 0.88x
TATA MOTORS/CUMMINS
कमिंस ने टाटा मोटर्स के साथ करार किया
Low to Zero इमिशन टेक प्रोडक्ट्स के लिए करार
भारत में अगले कुछ वर्षों में प्रोडक्ट्स बनाने की योजना
कमिंस के करार के तहत टाटा मोटर्स के साथ नई कंपनी बनाएगी
TPCL ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस प्रा. लि. नाम से कंपनी बनाएगी
ICICI PRUDENTIAL LIFE
DGGI की तरफ कोई कारण बताओ नोटिस नहीं मिला (करों की चोरी के सबंध में)
FY23 में DGGI ने कुछ खर्चों पर इनपुट GST क्रेडिट क्लेम को लेकर जांच शुरू की थी
कंपनी की तरफ से कोई बकाया टैक्स होने की संभावना नहीं लगती
DGGI: Directorate General of GST Intelligence
RVNL
सरकार से RVNL को नवरत्न का दर्जा मिला
फाइनेंस मिनिस्टर ने कंपनी को नवरत्न CPSE में शामिल करने को मंजूरी दी
CPSEs की 13वीं नवरत्न कंपनी होगी
RVNL: Rail Vikas Nigam Ltd
CITY UNION BANK LTD
Dr. N. Kamakodi की दोबारा MD&CEO पद पर तीन साल के लिए नियुक्ति को RBI से मंजूरी
1 मई से प्रभावी
CENTRAL BANK OF INDIA
29 अप्रैल को बोर्ड बैठक में FY23-24 के लिए पूंजी जुटाने के प्लान पर विचार
QIP/FPO/Rights Issue/Preferential issue and/or through bonds के जरिए पूंजी जुटाने पर बोर्ड बैठक
Bajaj Finance Q4FY23, YoY
NII Up 30.3% to Rs 6254.9 cr v/s Rs 4800 cr ( Est 6140 cr)
Profit Up 30.5% to Rs 3157.8 cr v/s Rs 2419.5 cr ( Est 3090 cr)
GNPA 0.94% v/s 1.14%, QoQ
NNPA 0.34% v/s 0.41%, QoQ
ROE 23.9% v/s 22.8%
ROA 5.4%v/s 5.3%
HDFC Life- Q4FY23, YoY, Standalone
Net Premium Income Up 35.94% to Rs 19426.57 Cr v/s Rs 14289.66 Cr (Est: 16550 Cr)
Profit Up 0.3% to Rs 358.6 Cr v/s Rs 357.5 Cr (Est: 420 Cr)
APE Up 69.3% to Rs 5162 Cr v/s Rs 3049 Cr (Est: 4150 Cr)
VNB Up 67.8% to Rs 1511 Cr v/s Rs 900 Cr (Est: 1180 Cr)
VNB Margin 27.6% Vs 27.4% (Est: 27.5%)
AUM Up 16.6% to Rs 2.38 lakh Cr v/s Rs 2.04 lakh Cr (Est: 2.5 Lk cr)
Rs 1.9/शेयर डिविडेंड का ऐलान
Comments
कंपनी ने इंडस्ट्री ग्रोथ से अधिक ग्रोथ दर्ज़ की
कंपनी का मार्किट शेयर 70 bps से बढ़ा
नए बिज़नेस प्रीमियम में मज़बूत ग्रोथ हुई
VNB और मार्जिन में भी अच्छी बढ़त
नीरज शाह होल टाइम डायरेक्ट (एग्जक्टिव डायरेक्टर और CFO) के पद पर नियुक्त
📉Wipro, Welspun India और PNB Housing Finance समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 27, 2023
किस कंपनी के IPO में पैसा लगाने का मौका?
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे? जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @deepdbhandari
LIVE- https://t.co/RIrQuJC9nY pic.twitter.com/nnYC5rNts7
SBI Life - Q4FY23 Review, Standalone (YoY)
Net Premium Earned Up 14.12% to Rs 19896.92 Cr V/S Rs 17433.77 Cr (Est: 20240 Cr)
APE Up 10.16% to Rs 4550 Cr v/s Rs 4130 Cr (Est: 4570 Cr)
New Business Premium Up 21.13% to Rs 8080 Cr v/s Rs 6670 Cr (Est: 7410 Cr)
VNB Up 29.72% to Rs 1440 v/s Rs 1110 Cr (Est: 1280 Cr)
AUM Up 14.98% Rs 3.07 lakh Cr v/s Rs 2.67 lakh Cr (Est: 3.12 lk Cr)
PAT Up 15.57% to Rs 776.85 Cr v/s Rs 672.15 Cr (Est: 710 Cr)
VNB Margins 30.1% v/s 25.9% (Est: 27.1%)
Solvency Ratio 215% v/s 205% (Est: 221%)
Rs 2.5/शेयर डिविडेंड का ऐलान
Comments
नए बिज़नेस प्रीमियम और VNB मार्जिन में अच्छी ग्रोथ
2.06 करोड़ नए कस्टमर्स ने पालिसी खरीदी
कंपनी को डिजिटल रूट से सबसे अधिक बिसनेस का फायदा
LTTS (conso) (qoq)
Q4FY23 Q3FY23 %CHANGE
Rev: 2096 CR VS 2049 CR,UP 2.3% (2075 est)
$Rev: 25.51 CR VS 24.8 CR, UP 2.9% (25.25 est)
EBIT: 393 CR VS 384 CR, UP 2.3% (385 est)
Margin: 18.7% VS 18.7% (18.6% est)
PAT: 310 CR VS 304 CR, UP 2.0% (310 est)
Final dividend: 30/share
4 of 5 segments grew more than 4% sequentially
FY24 guidance is for a CC revenue growth of 20% plus (10% plus organic growth)
Attrition rate: 22.2% vs 23.3% (qoq)
Net headcount addition (qoq): 584
Indus Tower (conso) (qoq)
Q4FY23 Q3FY23 %CHANGE
Rev: 6753 CR VS 6765 CR, DN -0.2% (6833 est)
EBITDA: 3447 CR VS 1186 CR, UP 190.6% (3539 est)
Margin: 51% VS 17.5% (51.8% est)
PAT: 1399 CR VS -708 CR loss (1430 est)
Syngene International Q4FY23 YOY
Rev at Rs.994cr vs 758cr, +31%
EBITDA at Rs.314cr vs 250cr, +26%
Margins at 32% vs 33%
PAT at Rs.179cr vs 148cr
कंपनी का बयान
मुद्रास्फीति, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और मंदी के दबाव जैसी चुनौतियों के बावजूद कंपनी आशावादी है
कंपनी का प्रदर्शन पिछले सालों को देखते हुए आने वाले सालों में बेहतर रहेगा
Voltas Q4FY23 YOY
Rev at Rs.2957cr vs 2667cr, +11%
EBITDA at Rs.219cr vs 261cr, -16%
Margins at 7.4% vs 9.8%
PAT at Rs.143cr vs 183cr, -22%
बोर्ड ने UAE के दुबई, अबुधाबी, शारजाह स्थित ओवरसीज ब्रांच को यूनिवर्सल MEP प्रोजेक्ट्स को ट्रांसफर करने को मंजूरी दी
ट्रांसफर SLUMP सेल बेसिस पर होगा
इंटरनेशनल यूनिट्स में डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट ~50 Cr से ~150 Cr के बीच
ओवरसीज ब्रांच का ट्रांसफर ~150 Cr से 350 Cr के बीच होगा
CanFin Homes Q4FY23, YoY
NII Up 10.1% to Rs 261.3 cr v/s Rs 237.3 cr ( Est 260 cr )
Profit Up 34.9% to Rs 165.8 cr v/s Rs 122.9 cr ( Est 150 cr )
GNPA 0.55% v/s 0.6% , QoQ
NNPA 0.26% v/s 0.3% , QoQ
NIM 3.45% v/s 3.47%
Board Declares Final Dividend of Rs 2 per share
Total Loan book Up 18% to Rs 31563 cr v/s Rs 26711 cr
New approvals Up 5% to Rs 9307 cr v/s Rs 8896 cr
Disbursements Up 8% to Rs 8947 cr v/s Rs 8279 cr
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:02 PM IST