बिकवाली के बीच खबरों और Q4 नतीजों वाले शेयर पर नजर, दिखा सकते हैं दम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान में विस्फोट हुआ है. नतीजतन, दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेज बिकवाली है. क्रूड में 2 फीसदी से ज्यादा की उछाल है.
शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन जोरदार करेक्शन की आशंका है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुल सकते हैं. बाजार पर कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर रहेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान में विस्फोट हुआ है. नतीजतन, दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेज बिकवाली है. क्रूड में 2 फीसदी से ज्यादा की उछाल है. बाजार के कमजोर सेंटीमेंट में आज खबरों और नतीजों वाले शेयर एक्शन दिखा सकते हैं.
देश में आज से मतदान शुरू
आज से लोकसभा चुनाव के चरण का मतदान शुरू होगा. इसके तहत 21 राज्यों के 102 सीटों पर मतदान होंगे. साथ ही सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में राज्य चुनाव भी हैं.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
आज आएंगे नतीजे
Nifty: Wipro
F&O: HDFC AMC
Cash: Elecon Engineering, Jio Financial Services, KP Green Engineering, Hindustan Zinc, VL E-Governance & IT Solutions, IREDA
Elecon Engineering -बोर्ड बैठक में नतीजों के साथ शेयर विभाजन पर विचार
Premier Explosives- बोर्ड बैठक में शेयर विभाजन और पूंजी जुटाने पर विचार
RBI MPC Meeting Minutes
Vodafone Idea FPO (Day 1 update)- Today Day 2
Total 0.26x
Retail 0.06x
NII 0.28x
QIB 0.61x
खबरों वाले शेयर
Brokerages in Focus
Nifty Next 50 इंडेक्स F&O कॉन्ट्रैक्ट 24th अप्रैल से ट्रेड होंगे
एक्सचेंज पर 3 महीनो के सीरियल कॉन्ट्रैक्ट उपलब्ध होंगे
हर महीने की आखरी शुक्रवार को expiry होगी
Tata Motors
रॉयटर्स के हवाले से खबर
टाटा मोटर्स की JLR इलेक्ट्रिक कारों को लेकर योजना
कारों को सरकार की कम टैक्स पॉलिसी के तहत इंपोर्ट की योजना
ITC
कंपनी की सब्सिडियरी 'Blazeclan' का अधिग्रहण करेगी
ITC Infotech India Ltd ने अधिग्रहण के लिए करार किया
Rs 485 Cr में 'Blazeclan' का अधिग्रहण करेगी
प्रस्तावित अधिग्रहण 6-8 हफ्तों में किया जाएगा
Note: 'Blazeclan' AWS, Azure और GCP पर क्लाउस सर्विस उपलब्ध कराती है
Fortis Healthcare + Fortis Malar
Malar के ऑफर प्राइस को Rs 60.11/Sh से घटाकर Rs 20.1/Sh किया
12 अप्रैल को Malar ने शेयरधारकों के Rs 40/Sh डिविडेंड की घोषणा की थी
यह डिविडेंड 3 साल के एवरेज डिविडेंड/Sh से 50% से अधिक थी
इसके चलते अधिग्रहणकर्ता और PACs ने ऑफर प्राइस को एडजस्ट करने का निर्णय लिया
Malar: Fortis Malar Hospitals Limited
Gokaldas Exports (CMP Rs.807, Mcap Rs.5119cr)
आज से QIP खुला
QIP फ्लोर प्राइस: `789.99/शेयर तय, 2% discount to CMP
QIP के जरिए `600 Cr तक जुटाएगी
23 अप्रैल को बोर्ड बैठक में QIP के इशू प्राइस पर विचार
Sharda Motor Industries- (LTP: 1590)
बोर्ड से शेयर बायबैक को मंजूरी
10.27 लाख शेयर बायबैक को मंजूरी
`1800/शेयर पर बायबैक को मंजूरी
बायबैक पर `184 Cr खर्च करेगी
मौजूदा भाव से 13% के प्रीमियम पर होगा बायबैक
नतीजों वाले शेयर
Bajaj Auto Q4FY24 Stand YoY
Revenue 11485 cr Vs 8905 cr UP 29% (Est 11050)
EBITDA 2307 cr Vs 1717 cr UP 34% (Est 2180)
Margin 20.1% VS 19.3% (Est 19.7%)
PAT 1936 cr Vs 1433 cr UP 35% (Est 1850)
Other Income 349cr vs 260cr UP 34.2% (Est increase was 37%)
Q4 Volume rose +24.3% to 10.6 lakh units (YoY)
Rs 80/शेयर डिविडेंड का एलान,14 जून रिकॉर्ड डेट तय
16 जुलाई 2024 को कंपनी की AGM होगी
Infosys
ADR इंट्राडे में 5.4% तक फिसला, अंत में 2.5% नीचे बंद हुआ
Infosys (conso) (qoq)
Q4FY24 Q3FY24 %QOQ
Rev 37923 CR VS 38821 CR, DOWN -2.3% (38550 est)
$Rev 456.4 CR VS 466.3 CR, DOWN -2.1% (464.3 est)
EBIT 7621 CR VS 7961 CR, DOWN -4.3% (7980 est)
Margin 20.1% VS 20.5% (20.7% est)
PAT 7969 CR VS 6106 CR, UP 30.5% (6220 est)
Other Inc 2729 CR VS 789 CR, UP 245.9%
~CC revenue de-growth of -2.2% (qoq) (-1% est)
~$4.5 Bn Q4 Large Deal TCV
~Large deal TCV for FY24 was highest ever at $17.7 billion
~Final dividend: 20/sh and additional special dividend: 8/sh (record date for both is 31st May, 2024)
~Attrition rate: 12.6% vs 12.9% (qoq)
Weak revenue guidance
~CC revenue guidance 1%- 3% for FY25 (3-5% est)
~Operating margin guidance at 20%-22% for FY25 (21-22% est)
Accelya Solutions India Ltd (CONSO) Q4 YoY
REVENUE ~131 Cr Vs ~119.5 Cr (UP 9.62%)
EBITDA ~50.67 Cr Vs ~44.66 Cr (UP 13.46%)
MARGIN 38.68% Vs 37.37% (UP)
PROFIT ~20 Lk Vs ~36 Cr (DN 99.44%)
Exceptional items: Loss of 33.61 Cr Vs Profit of 11.62 Cr
ICICI Securities Q4FY24 (conso) (yoy)
Revenue 1543 Cr Vs 885 Cr, Up 74.3%
EBITDA 1079 Cr Vs 548 Cr, Up 96.8%
Margin 69.9% Vs 61.9%
PAT 537 Cr Vs 263 Cr, Up 104.2%
Rs 17/शेयर डिविडेंड का ऐलान
26th अप्रैल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय
Vijay Chandok को दोबारा MD &CEO नियुक्त किया
07:49 AM IST