11 मार्च को सुबह-सुबह तैयार कर लें ट्रेडिंग लिस्ट, इंट्राडे में खबरों वाले शेयरों में बनेगा मौका, देखें लिस्ट
बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर एक्शन दिखा सकते हैं. साथ ही GOPAL SNACKS IPO में निवेश का मौका है.
शेयर बाजार में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. प्रमुख इंडेक्स हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत कर सकते हैं. बाजार की हलचल में चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर एक्शन दिखा सकते हैं. साथ ही GOPAL SNACKS IPO में निवेश का मौका है.
3rd Settlement scheme for BSE Illiquid options to begin (11 March- 10 May)
SBI- SC to hear SBI's petition for an extension of deadline to provide information of all electoral bonds encashed since April 2019
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
TVS Motor Company, PFC, KEI Industries - बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार
Apeejay Surrendra Park Hotels- 50% IPO Anchor Lock In Ending (30 Days)
Divgi TorqTransfer Systems- 1 Year Share lock on 36% shares to open
PRIMARY MARKET UPDATES
GOPAL SNACKS IPO- (DAY 2 update) close today
TOTAL 1.39x
QIB 0.09x
NII 1.62x
RETAIL 2x
JG CHEMICALS IPO (Final update) closed
TOTAL 27.78x
QIB 32.09x
NII 46.33x
RETAIL 17.44x
NLC INDIA (OFS Update)
नॉन रिटेल श्रेणी में OFS 2.92x सब्सक्राइव हुआ
सरकार ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन का इस्तेमाल करेगी
ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन के तहत 2.73 Cr शेयर जारी होंगे (2%)
ऑफर का कुल आकार बढ़कर 7% हुआ(9.70 cr)
रिटेल निवेशकों के लिए आज (11 मार्च) खुलेगा
Note: नॉन रिटेलर्स के लिए 7 मार्च को ऑफर खुला था
कंपनी ने राजस्थान सरकार के साथ JV किया
125 MW Lignite पावर प्लांट और 1000 MW सोलर पावर प्लांट बनाने के लिए करार किया
renewable और thermal क्षमता को बढ़ाने के लिए करार किया
InterGlobe Aviation (CMP: 3105.7)
आज ब्लॉक डील संभव
को-फाउंडर राकेश गंगवाल & फैमिली 2.23 करोड़ शेयर (5.8% हिस्सा) को 6600 करोड़ में बेचेग
Rs 2925/शेयर के फ्लोर प्राइस पर डील संभव (CMP से 6% डिस्काउंट)
गंगवाल फैमिली के पास अभी 25.21% हिस्सा है
JP मॉर्गन, मॉर्गन स्टैनेली डील के लिए ब्रोकर हो सकते है
Telecom and telecom equipment stocks in focus
DoT ने टेलीकॉम कंपनियों से स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए आवेदन मांगे
800 MHz, 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 2300 MHz, 2500 MHz, 3300 MHz, and 26 GHz Bands के लिए आवेदन मांगे
स्पेक्ट्रम ऑक्शन 20 मई 2024 से शुरू होगा
मोबाइल फोन सर्विसेज के लिए `96318 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर 8 स्पेक्ट्रम बैंड्स का ऑक्शन करेगी
टेलीकॉम कंपनियां ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए 22 अप्रैल तक आवेदन भेज सकती हैं
HPCL/ BPCL
LPG सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला
14.2kg वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए की कमी
30 अगस्त, 2023 के बाद पहली बार घटे दाम
उज्जवला LPG सब्सिडी योजना 1 साल बढ़ी
LPG सब्सिडी योजना मार्च 2025 तक बढ़ी
LPG सब्सिडी योजना बढ़ाने पर ~12000 Cr का खर्च
उज्जवला लाभार्थियों को ~603 में मिलेगा सिलेंडर
हर साल 12 सिलेंडर ले सकेंगे उज्जवला लाभार्थी
SBI Cards + Banks in Focus
डेबिट-क्रेडिट कार्ड जारी करने से जुड़े नियमों में संशोधन
क्रेडिट कार्ड्स में सिर्फ Outstanding dues पर पेनल्टी लगा सकते हैं
फंड के इस्तेमाल को मॉनिटर करने का मैकेनिज्म होना चाहिए
कार्ड जारी करने वालों के पास मॉनिटर करने का मैकेनिज्म हो
डेबिट-क्रेडिट कार्ड पर नए नियम हुए लागू
कार्ड को रिन्यू करने के लिए ग्राहक की सहमति होना जरूरी
Rail Vikas Nigam
कंपनी को कुल `2093 cr के 4 आर्डर मिले
2 ऑर्डर हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से मिला
1 ऑर्डर मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन और 1 ऑर्डर मध्य प्रदेश PoorvKshetra Vidyut Vitaran Company, Jabalpur से मिला
07:57 AM IST