Stocks in News: नए साल की शुरुआत हो चुकी है. वैसे तो ग्लोबल बाजार बंद हैं लेकिन घरेलू भारतीय बाजार लगातार काम कर रहे हैं. ऐसे में नए साल के मौके पर बाजार कैसे खुलेंगे, इस पर तो सभी की नजर रहेगी लेकिन बाजार में किन स्टॉक्स पर फोकस रखा जा सकता है, इसकी लिस्ट हम आपको यहां बता रहे हैं. यहां 10 ऐसे शेयरों की लिस्ट तैयार है, जहां खबरों के दम पर दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. ये शेयर खबरों के लिहाज से तगड़ा एक्शन दिखा सकते हैं. इन शेयरों में खबरों में दम पर गिरावट या तेजी का ट्रेंड देखने को मिल सकता है. नए साल के मौके पर अगर आप भी मार्केट में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं.  

नए साल के दिन एक्शन में दिखेंगे ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. ITC 

होटल बिजनेस को ITC Hotels Limited में डीमर्जर किया 

8 कंपनियों के शेयर ITC Hotels Limited में ट्रांसफर होंगे 

आज से प्रभावी 

 

2. Prataap Snacks  

CCI के तरफ से Authum Investment और Mahi Madhusudan Kela को 72.8% हिस्सेदारी  खरीदने को मंजूरी  

Context: Authum Group and Kela bought 47% stake in Prataap Snacks back in September and had offered to acquire an additional 26.38% from the public 

 

3. SJVN + Kalpataru Projects International  

SJVN 

Govt of Bihar से 1000MW Hathidah Durgawati Pumped Storage Project डेवलेप करने के लिए करार  

प्रोजेक्ट के मूल्य अभी 5663 cr अनुमान किआ जा रहा हैं 

Kalpataru Projects and International  

कंपनी  को `1011 cr का बढ़ा ऑर्डर मिला   

Transmission & Distribution, Railways और Building के क्षेत्रों में कंपनी और उसके सब्सिडियरी को ऑर्डर 

 

4.IREDA 

Business performance upto 31st Dec, 2024 (9MFY25 so far)   

Loan sanctioned up 129% (YoY)  

Loan disbursements up 41% (YoY)  

Loan book O/S UP 36% (YoY) 

 

5. OMCs IN FOCUS/Aviation stocks in focus  

OMCs ने घटाए LPG सिलिंडर के दाम       

19 kg वाले कमर्शियल सिलिंडर के दाम में ~14.50 की कटौती  

नई दर आज से लागू    

OMCs का ATF की कीमतों में कटौती का ऐलान  

ATF कीमतों में ~11401.37/ किलो लीटर की राहत 

6. Transformers and Rectifiers  

8 जनवरी को नतीजों के साथ बोनस इश्यू और QIP के ज़रिये फंड जुटने पर विचार 

 

7. INDO TECH TRANSFORMERS 

कंपनी को `117.17 Cr का LoI मिला  

150 MVA के 13 ट्रांसफार्मर की सप्लाई के लिए ऑर्डर 

 

8. Dynacons Systems and Solutions  

कंपनी को कैनरा बैंक से 280 cr का बढ़ा ऑर्डर   

ऑर्डर के तहत कंपनी 500 IT और सर्वर का supply, installation, configuration, implementation aur maintenance का काम करेगी   

ऑर्डर का समय सीमा 5 साल हैं 

 

9. Indostar Capital Finance  

`174 करोड़ का कॉर्पोरटे लोन बुक ARC को बेचेगी  

CV Loan book का एक portion बेचेगी 

 

10. Stylam Industries  

चीन से आयातित “Acrylic Solid Surfaces” पर एंटी डंपिंग ड्यूटी की सिफ़ारिश  

$0.18/kg की दर से शुल्क लगाने की सलाह 

कंपनी की अर्जी पर DGTR ने 29 दिसंबर, 2023 में शुरू की थी जांच 

घरेलू उत्पादन में कंपनी की 80% हिस्सेदारी