Vodafone Idea, Paytm, CEAT, Biocon, Godrej Consumer, RITES, Delta Corp सहित इन शेयरों पर आज रखें नजर
Stocks in News: खबरों के दम पर ढेरों शेयरों में एक्शन दिखेगा. हफ्ता शुरू हो रहा है, तो वीकेंड पर भी कई बड़ी खबरें आई, जिनका असर आज स्टॉक्स पर दिख सकता है. आज कौन से शेयर फोकस में हैं, इनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजारों के लिए सोमवार (9 दिसंबर, 2024) को ग्लोबल बाजारों से थोड़े सुस्त संकेत हैं. गिफ्ट निफ्टी 51 अंक नीचे 24,730 के आसपास था. अमेरिकी वायदा बाजार भी हल्की गिरावट पर ट्रेड कर रहे थे. शुक्रवार को FIIs की ओर से फिर से बिकवाली आई, जिसके चलते आज के सेंटीमेंट पर खास नजर रहेगी.
लेकिन इस बीच खबरों के दम पर ढेरों शेयरों में एक्शन दिखेगा. हफ्ता शुरू हो रहा है, तो वीकेंड पर भी कई बड़ी खबरें आई, जिनका असर आज स्टॉक्स पर दिख सकता है. आज कौन से शेयर फोकस में हैं, इनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.
आज के इवेंट
Vodafone Idea: Board Meeting to consider raising 2000 crore from promoters
Metropolis Healthcare: Board meeting to consider preferential shares allotment
Aditya Birla Money -price band changed to 20% from 5%
PM Modi to inaugurate Rajasthan Global Investment Summit 2024
Global:
Japan- Q3 GDP
China- CPI for Nov
खबरों वाले शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Suven Pharmaceuticals
USA की 'NJ Bio' में 56% हिस्सा खरीदने के लिए करार किया
847 Cr के इक्विटी वैल्यू पर 545 Cr में 56% हिस्सा खरीदेगी
प्राइमरी और सेकेंडरी शेयर परचेस के ज़रिये अधिग्रहण करेगा
NJ Bio Antibody Drug Conjugate CRDMO कारोबार से जुड़ी कंपनी है
CRDMO: Contract Research, Development, and Manufacturing Organization
दिसंबर 2024 अंत तक सौदा पूरा होगा
5 साल के बााद 'NJ Bio' में 100% हिस्सा खरीद विकल्प
Management commentary on Acquisition
Expected to be EPS accretive in 2 years
Based on growth outlook for the business, the deal is valued at low to mid teen EV / CY25 EBITDA
Deal to be financed through cash reserves
Acquisition will not affect the current merger scheme with Cohance
Paytm
PayPay के SAR के बिक्री को बोर्ड से मंजूरी
SAR: Stock Acquisition Rights
सब्सिडियरी Paytm Singapore 2364 करोड़ में SoftBank Vision Fund 2 को बेचेगी
PayPay जापान की पेमेंट्स कंपनी हैं
सितंबर 2020 में Paytm Singapore ने यह SAR,का अधिग्रहण किया था
दिसंबर महीने में ही सौदा पूरा होगा
PayPay को Paytm ग्रुप टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट इनोवेशन में सपोर्ट करते रहेंगे
बिक्री से कंपनी के कॅश रिज़र्व मजब्बूत्त होंगे
Godrej Consumer (Mid Q3 update)
पाम तेल में उछाल, डेरिवेटिव की कीमतों का असर साबुन पर
कंपनी को Q3 मार्जिन में अस्थायी गिरावट की आशंका
Q3 में मिड-सिंगल डिजिट पैरेंट सेल्स में बढ़ोतरी
अक्टूबर-दिसंबर में महंगाई ने मार्जिन पर दबाव बनाया
मौजूदा निगेटिव ट्रेंड कुछ महीनों तक जारी रहने की संभावना
ऐतिहासिक रुप से 24-27% का मानक EBITDA मार्जिन रहा
AstraZeneca pharma
Trastuzumab समेत 3 एंटी-कैंसर दवाओं की कीमतों में बड़ी कटौती
Trastuzumab Deruxtecan, Osimertinib, और Durvalumab जैसी तीन महत्वपूर्ण एंटी-कैंसर दवाओं की कीमतों में बड़ी कटौती
इन दवाओं पर बेसिक कस्टम ड्यूटी (BCD) को शून्य कर दिया
GST दर को 12% से घटाकर 5% कर दिया
Biocon
USFDA से EIR मिला
बेंगलुरु स्थित API फैसिलिटी (Site 2) को VAI स्टेटस मिला
VAI: Voluntary Action Indicated
23 से 27 सितंबर के बीच surveillance inspection किया गया था
Reports
Novo Nordisk Insulin Aspart (Fiasp) की कीमते 75% से घटाएगी
1-Jan-2026 से घटी हुई कीमते लागु होगी
Biocon का Insulin Aspart का मजूरी अभी भी बाकि
Malaysia फैसिलिटी के नॉन-कंप्लायंस के वजह से अभी भी मंज़ूरी नहीं मिली
Wonderla Holidays (CMP:899.45)
कंपनी का QIP बंद हुआ
Issue Price- 790 तय
फ्लोर प्राइस से 4.79 % के डिस्काउंट पर (829.74)
बोर्ड ने QIP के ज़रिये 800 करोड़ जुटाने को मंज़ूरी दी थी
Cabinet Decisions
Wagon Stocks in Focus
कैबिनेट से फेज-4 दिल्ली मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी
फेज-4 दिल्ली मेट्रो प्रोजेक्ट पर `6230 Cr खर्च होगा
Infra Stocks in Focus
नए 85 केंद्रीय विद्यालय, 28 नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी
नए स्कूल खोलने के लिए सरकार `8332 Cr खर्च करेगी
Delta Corp
बोर्ड से रिवाइज्ड डीमर्जर प्लान को मंजूरी
कंपनी Dhargal Project को अलग करेगी
Deltin Hotel & रिसॉर्ट के रुप में अलग करेगी
Hospitality और Real Estate बिजनेस डीमर्ज होगा
Delta Penland में बिजनेस को डीमर्ज करेगी
CEAT
कंपनी का Michelin Group के साथ करार
Michelin के बिजनेस एसेट्स के अधिग्रहण के लिए करार
कैम्सो ब्रांड का ऑफ-हाइवे कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट टायर, ट्रक बिजनेस खरीदेगी
Michelin से 1905 Cr में अधिग्रहण करेगी
Grasim
Vilayat Plant, गुजरात में कास्टिक सोडा के क्षमता विस्तार पूरा हुआ
क्षमता 1,000 TPD से बढाकर 1,400 TPD की
8 दिसंबर से कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू हुआ
क्षतमा विस्तार से सालाना 500 करोड़ की अतिरिक्त आय आएगी
JSW Energy:
कंपनी का MSEDCL के साथ करार
रत्नागिरी यूनिट से 300 MW पावर सप्लाई के लिए करार
NTPC से 400 MW सोलर पावर प्रोजक्ट के लिए LoA मिला
सब्सिडियरी BARTAP कोल माइन के लिए बिडर घोषित
ओडिशा 1,600 MT के BARTAP खदान के लिए बिडर
MSEDCL: Maharashtra State Electricity Distribution Company Limited
TVS Motor
2025 TVS RONIN unveil की
TVS MotoSoul 4.0 में unveil की
मोटरसाइकिल Glacier Silver और Charcoal Ember में मिलेगी
श्रीलंका में TVS iQube 2.2 kWh लॉन्च की
Welspun Corp
USA प्लांट को दो बड़े आर्डर मिले
नेचुरल गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट्स के लिए coated pipes के सप्लाई के लिए आर्डर मिला
FY25 & FY26 में आर्डर पुरे होंगे
Q3FY25 में अब तक USA प्लांट को कुल 7,000 करोड़ से ज्यादे आर्डर मिले
Roto Pumps
कंपनी के नए लॉन्च Solar Submersible Pumping Systems के लिए 400 से ज्यादा आर्डर मिले
भारत और विदेश से मिले आर्डर
ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका , छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के इलाको से मिले आर्डर
VRL Logistics
बंगलुरु में Transhipment Hub 229 Cr में खरीदने के लिए करार किया
27.30 एकर Transhipment Hub खरीदेगी
पिछले 10 साल कंपनी इस Transhipment Hub का इस्तेमाल किराये पर कर रही थी
Transhipment Hub खरीदने से सालाना 15.72 करोड़ लीज खर्च की बचत होगी
Rites
82 करोड़ के आर्डर के लिए H1 बिडर
Guyana सरकार से Moleson Creek Highway- Lot1-3 के लिए H1 बिडर
60 महीने में पूरा करना होगा आर्डर
Star Health
कंपनी को IRDAI से कारण बताओ नोटिस जारी
नियमों के उल्लंघन मामले में कारण बताओ नोटिस जारी
31 Jan से 21 feb 2022 के बीच की थी जांच
Sammaan Capital
11 दिसंबर को डेट, इक्विटी सिक्योरिटी से फंड जुटाने पर विचार
M&M
M&M ने अपने EV कार का नाम चेंज किया
BE 6e का नाम BE 6 किया
कंपनी कोर्ट में Indigo के क्लेम को चैलेंज करेगी
Reports
1 जनवरी से SUV की कीमतें 3% से बढ़ाएगी
Lauras Labs
कंपनी की सब्सिडियरी Lauras Bio में Eight RoadsVentures, F-Prime Capital 120 cr का निवेश करेगी
Lauras लैब्स भी कंपनी में अत्तिरिक्त 40 cr का निवेश करेगी
Company will utilize the equity infusion for further expansion of its fermentation-based manufacturing
capabilities in order to cater to growing customer demand.
Bondada Engineering (CMP:594.95)
बोर्ड ने 185 करोड़ जुटाने को मंज़ूरी दी
प्रमोटर और नॉन प्रमोटर से preferential बेसिस पर जुटाने को मंज़ूरी
31,25 लाख शेयर 591.9/शेयर के भाव पर जारी कर जुटाएगी फंड
Railtel
कंपनी को कुल 29.5 करोड़ के 2 आर्डर मिले
EPFO से 140 जगह पर MPLS Services के लिए 16.22 करोड़ का आर्डर मिला
EPFO:Employees Provident Fund Organisation
Pcste South Central Railways से 13.34 करोड़ का आर्डर मिला
Jaiprakash Associates
NCLAT ने NCLT के आदेश को बरकरार रखा
कंपनी के खिलाफ इन्सॉल्वेंसी प्रक्रिया जारी रहेगी
लोन डिफॉल्ट मामले में इन्सॉल्वेंसी प्रक्रिया जारी रहेगी
ICICI Bank की याचिका पर इन्सॉल्वेंसी प्रक्रिया शुरू हुई थी
08:28 AM IST