Stocks in News: Paytm बायबैक आज से शुरू, City Union Bank, जुबिलिएंट फूड और हीरो मोटोकॉर्प में दिखेगा कमाई वाला एक्शन
आज से पेटीएम का शेयर बायबैक शुरू हो रहा है. NPA डायवर्जन को लेकर रिजर्व बैंक ने सिटी यूनियन बैंक के खिलाफ जांच की है. इसके अलावा खबरों के दम पर Jubilant FoodWorks और Hero Moto Corp जैसे शेयरों में एक्शन रहेगा.
Stocks in News: दिसंबर में रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक को लेकर आज मिनट्स जारी होंगे. खबरों के दम पर किन सेक्टर्स और स्टॉक्स में एक्शन रहेगा, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर. keystone Realtors में आज 30 दिनों का एंकर लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है. GIC की आज बोर्ड बैठक है. Speciality रेस्टोरेंट की बोर्ड बैठक है, जिसमें सिक्योरिटीज की मदद से फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा. Zodiac Cloth की बोर्ड बैठक में प्रेफरेंशियल बेसिस पर पूंजी जुटाने पर विचार किया जाएगा.
Paytm में आज से बायबैक शुरू
Paytm का आज से शेयर बायबैक शुरू होगा. 810 रुपए की दर से यह बायबैक किया जाएगा. Sheela Foam में बोनस शेयर इश्यू करने को लेकर आज एक्स-डेट है.
📍आज Keystone Realtors और Speciality Restaurants समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 21, 2022
किन IPOs में पैसा लगाने का मौका?
✅बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
किन खबरों के दमपर बाजार में दिखेगा एक्शन?
जानिए #StocksInNews में..
@Neha_1007 @ArmanNahar
📺👉https://t.co/LNBg59ODHt pic.twitter.com/wQwPg1OQ6n
IPO में क्या है आज का अपडेट
IPO अपडेट्स की बात करें तो KFin Technologies IPO में दूसरे दिन 0.70 गुना सब्सक्रिप्शन भरा है. आज इसमें निवेश का आखिरी मौका है. Elin Electronics IPO का आज दूसरा दिन है. पहले दिन इसका 37 फीसदी हिस्सा भरा है. इसमें कल तक निवेश का मौका है.
Jubiliant Food, Hero Motocorp पर बनाकर रखें नजर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Jubiliant Food पर नजर बनाकर रखें. देश के 14 शहरों में कंपनी ने 20 मिनट में पिज्जा डिलिवरी सर्विस की शुरुआत की है. Hero Motocorp ने एक नई बाइक लॉन्च की है जिसकी कीमत 1.25 लाख रुपए है. Shyam Metalics ने मित्तल कॉर्प में अधिग्रण की प्रक्रिया पूरी की है. City Union Bank के खिलाफ रिजर्व बैंक ने NPA डायवर्जन की जांच की है. Sudarshan Chemicals में बल्क डील हुई है. Norges Bank ने 7.03 लाख शेयर 377 रुपए के भाव पर बेचे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:10 AM IST