रॉकेट बना मल्टीबैगर स्टॉक; कर्ज कम होने के बाद एक्सपर्ट ने दी खरीदारी के लिए चुना, जानें TGT
Stock to Buy: बाजार की तेजी का फायदा उठाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां दांव लगाने की सलाह दी है.
Stock to Buy: हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में काफी तेजी देखने को मिली. भारतीय शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुले और आज के ट्रेडिंग सेशन में चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है. ऐसे मे बाजार की तेजी का फायदा उठाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय में खरीदारी कर सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार शेयर को चुना है और वहां दांव लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. बाजार की तेजी में ये शेयर भी आने वाले समय में मोटी कमाई करा सकता है.
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Welspun Enterprises को चुना है. एक्सपर्ट की नजरों में बेहतरीन कंपनी है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी ऑयल एंड गैस सेक्टर से है और हाल ही में अडानी ग्रुप की कंपनी में एक इन्वेस्टमेंट किया है. ये कंपनी वेस्ट वॉटर मिशन को लेकर भी काम कर रही है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 27, 2023
आज Welspun Enterprises को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
WhatsApp Channel: https://t.co/Io7LdaWii1
Zee Business LIVE:… pic.twitter.com/W8TLGVxmg2
Welspun Enterprises - Buy
- CMP - 260
- Target Price - 310/330
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
इस कंपनी का स्टॉक 12 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. एक्सपर्ट ने बताया कि वो पहली बार इस स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं. कंपनी के वैल्यूएशन्स काफी सस्ते हैं. कंपनी ने डेट को काफी कम किया है और डेट इक्विटी रेश्यो 0.34 फीसदी तक आ गया है. हाल ही में कंपनी ने कैपेक्स किया है.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 24 फीसदी रही है और सेल्स की ग्रोथ 14 फीसदी के लगभग रही है. जून 2022 में कंपनी ने 49 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और जून 2023 में कंपनी ने 53 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:50 PM IST