ये है एक्सपर्ट का फेवरेट शेयर, सिर्फ 3-6 महीने में मिलेगा 20% का शानदार रिटर्न, इस लेवल पर करें खरीदारी
Stock to Buy: निवेशकों का शेयर बाजार में पैसा बनाने के लिए ये एक अच्छा मौका भी हो सकता है. हालांकि शेयर बाजार में मुनाफा कमाने के लिए किस शेयर या किस स्टॉक में पैसा लगाया जाए, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं.
Stock to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल है. निवेशकों का शेयर बाजार में पैसा बनाने के लिए ये एक अच्छा मौका भी हो सकता है. हालांकि शेयर बाजार में मुनाफा कमाने के लिए किस शेयर या किस स्टॉक में पैसा लगाया जाए, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं. ज़ी बिजनेस के खास शो जैन सा'ब के जेम्स में मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep jain) ने एक स्टॉक को चुना है और यहां पैसा लगाने की राय दी है. इस शेयर में निवेशक शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसा लगा सकते हैं.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Zensar Technologies को चुना है. एक्सपर्ट ने यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने पहले भी इस स्टॉक को खरीदारी के लए चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी ने दिसंबर तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए थे.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 15, 2023
आज Zensar Technologies को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
📺देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/xrZVvoE0om pic.twitter.com/juzGxzRJ40
Zensar Technologies - Buy
- CMP - 274.80
- Target - 330
क्या करती है कंपनी?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी अलग-अलग सेगमेंट में काम करती है. ये कंपनी हाईटेक, मैन्यूफैक्चरिंग, बैंकिंग, पब्लिक सर्विस और हेल्थ केयर जैसे सेक्टर में काम करती है. इस कंपनी के शेयर में शॉर्ट टर्म के लिहाज से पैसा लगा सकते हैं.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक 17-18 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. इसके अलावा 17 फीसदी का रिटर्न ऑन इक्विटी है. कंपनी का डिविडेंड यील्ड है. कंपनी के प्रॉफिट की ग्रोथ पिछले 3 साल में 12 फीसदी है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन भी अच्छे हैं.
इसके अलावा इस कंपनी में 11 फीसदी के आसपास विदेशी निवेशक हिस्सेदारी रखते हैं. इसके अलावा घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी 11.5 फीसदी के आसपास है. वहीं प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 49 फीसदी के आसपास है. एक्सपर्ट ने यहां शॉर्ट टर्म के लिहाज से खरीदारी की राय दी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:47 PM IST